फैक्ट चेक

क्या मोहन भागवत पंजाब की आप सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए?

बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दावा गलत है.

By -  Runjay Kumar |

26 March 2022 6:10 PM IST

क्या मोहन भागवत पंजाब की आप सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए?

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली ज़बरदस्त जीत के बाद भगवंत मान को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इसके बाद 19 मार्च को उनकी कैबिनेट के 10 नए मंत्रियों ने शपथ ली.

इसी बीच सोशल मीडिया पर भगवंत मान कैबिनेट के शपथ ग्रहण की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है और यह दावा किया जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. तस्वीर में एक व्यक्ति के ऊपर सही का निशान लगाते हुए यह दावा किया जा रहा है.

पंजाब में नागा साधु के साथ मारपीट का पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के ऊपर एक कैप्शन भी मौजूद है जिसमें लिखा गया है 'आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में RSS प्रमुख मोहन भागवत जी का आना बहुत कुछ बयां करता है, अंधभक्तो ने कहा हमारा उनसे कोई रिश्ता नहीं'.

अजित वशिष्ठ नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल हो रही तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'आम आदमी पार्टी और RSS के मोहन भागवत का रिश्ता क्या कहलाता है'.


वहीं भीमपुत्र धनराज कामले ने भी इस फ़ोटो को पोस्ट करते हुए लिखा 'मोहन भागवत का आम आदमी पार्टी के शपथ प्रोग्राम में आना बहुत कुछ कहता है'.

मोहन भागवत का आम आदमी पार्टी के शपत प्रोग्राम में आना बहुत कुछ कहता है

Posted by भीमपुत्र धनराज कामले on Saturday, 19 March 2022

वायरल पोस्ट यहां और यहां देखें

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसे रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि कई न्यूज़ वेबसाइट ने इस फ़ोटो का प्रयोग किया है. इसके बाद हमने कई न्यूज़ रिपोर्ट्स को खंगाला लेकिन हमें आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के इस कार्यक्रम में शामिल होने की कोई ख़बर नहीं मिली.

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार 19 मार्च शनिवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन में भगवंत मान कैबिनेट के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान और पड़ोसी राज्य हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी कार्यक्रम की तस्वीरें अपनी ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी.

वायरल तस्वीर में बंडारू दत्तात्रेय के ऊपर ही सही का निशाना लगाते हुए दावा किया गया कि मोहन भागवत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जबकि मोहन भागवत के मार्च महीने में चंडीगढ़ आने की ख़बर का जिक्र पंजाब और हरियाणा के किसी भी प्रमुख अख़बार में नहीं हैं. आरएसएस कार्यालय चंडीगढ़ ने भी इसकी पुष्टि की है.

पंजाब में मारपीट का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ AAP से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories