
ईरान-इजरायल संघर्ष के मद्देनजर ईरान में सरेआम यहूदियों को 'मोसाद एजेंट' बताकर उन्हें फांसी पर लटकाए जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो ईरानी फिल्म 'Bi Badan' की शूटिंग के समय का है.
गौरतलब है कि ईरान और इजरायल के बीच 13 जून से शुरू हुआ संघर्ष करीब 12 दिनों तक चला. इस दौरान इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया वहीं ईरान ने भी इजरायल के कई प्रमुख शहरों पर हमला किया. फिलहाल दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू है.
क्या है वायरल दावा?
वायरल वीडियो में पुलिस खुलेआम एक शख्स को फांसी पर लटकाती नजर आ रही है. एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर करते हुए यूजर ईरान में मानवाधिकार की स्थिति पर निशाना साध रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
यूजर कह रहे हैं कि 'इजरायल से युद्ध समाप्त होने के बाद, ईरानी इस्लामिक शासन ने 700 से ज्यादा यहूदी ईरानियों को गिरफ्तार किया है. उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि वे 'मोसाद एजेंट' हैं और उन्हें क्रेन पर सरेआम लटकाया जा रहा है.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
वीडियो के कीफ्रेम को संबंधित कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Alireza Donyadide नाम के यूट्यूब चैनल पर 16 अप्रैल 2024 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. इससे एक बात स्पष्ट थी कि यह वीडियो हालिया ईरान-इजरायल टकराव से पहले का है.
वीडियो के टाइटल के मुताबिक यह बैकस्टेज किसी एक्टर को फांसी पर लटकाने का दृश्य है. इसके डिसक्रिप्शन में भी इसे फिल्म की शूटिंग का बिहाइंड द सीन बताया गया था. यह मूल वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
मूल वीडियो को अंत तक देखने पर हमने पाया कि फांसी पर लटकाने वाले सीन के बाद कुछ लोग उस शख्स को जल्दी से उतारते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वह व्यक्ति सुरक्षित और सामान्य हालत में दिख रहा है.
ईरानी फिल्म 'Bi Badan' की शूटिंग के दौरान का है वीडियो
Alireza नाम के इस शख्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी हमें जनवरी 2025 का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. इसके पर्शियन कैप्शन में इसे ईरानी फिल्म Bi Badan (The Bodyless) के पर्दे के पीछे का दृश्य बताया गया था.
Alireza Donyadide के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह एक ईरानी स्टंटमैन और एक्शन सीन डिजाइनर हैं. उनके चैनल और इंस्टाग्राम पर ऐसे कई बिहाइंड द सीन वीडियो देखे जा सकते हैं.
फिल्म में भी मौजूद है फांसी का यह दृश्य
हमें डेलीमोशन और 'Televika' नाम के यूट्यूब चैनल पर Morteza Alizadeh के डायरेक्शन में बनी यह ईरानी फिल्म Bi Badan मिली. वायरल हो रहा फांसी वाला दृश्य इस फिल्म की शुरुआत में करीब पांच मिनट 40 सेकंड पर देखा जा सकता है.
इससे स्पष्ट है कि फिल्म की शूटिंग के वीडियो को गलत तरीके से ईरान में यहूदियों को दी जा रही फांसी का बताया जा रहा है.
ईरान में सार्वजनिक फांसी
बीबीसी की 27 जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, 12 दिनों तक चले संघर्ष के दौरान ईरान ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को फांसी दी है और तकरीबन 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
ईरान में सार्वजनिक फांसी की घटनाओं का इतिहास काफी पुराना है. ईरान ह्यूमन राइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में 2023 में सात और 2024 में चार सार्वजनिक फांसियां दी गईं.