प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रमुख वैश्विक नेताओं के मास्क पहने लोगों के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा है कि अमेरिका में पीएम मोदी समेत दूसरे देश के नेताओं को तानाशाह बताते हुए उनके मुखौटे और हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुए एक विरोध प्रदर्शन का है. इस दौरान पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने वैश्विक नेताओं को क्लाइमेट चेंज के लिए अपराधी बताते हुए उनके मुखौटे पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था.
फेसबुक पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विदेशों में साहेब का सच में डंका बजता है, ऐसा आज तक भारत के किसी भी प्रधानमंत्री के साथ नहीं हुआ कि अमेरिका की सड़कों पर साहेब और उनकी तानाशाह मित्र मंडली को हथकड़ी लगा कर घुमाया गया हो.'
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
इस दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ब्राजीलिआई न्यूज आउटलेट 'Folha de S.Paulo' पर 5 नवंबर 2021 का एक आर्टिकल मिला. इसमें वायरल वीडियो वाला एक कीफ्रेम भी था.
रिपोर्ट में बताया गया कि 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर' और कई अन्य संगठनों ने जलवायु संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उस वक्त ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र का 26वां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) आयोजित हो रहा था. इस दौरान पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख देशों के नेताओं के मास्क लगाकर उन्हें 'क्लाइमेट क्रिमिनल' के रूप में दिखाया था.
रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक नेताओं के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति बोल्सोनारो, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीडिया उद्योगपति रूपर्ट मर्डोक के मुखौटे को दिखाया गया.
वायरल वीडियो में इन नेताओं के मुखौटे और उनकी नाम वाली प्लेट के अलावा 'क्लाइमेट क्रिमिनल' वाली एक प्लेट को भी देखा जा सकता है.
इससे संकेत लेकर सर्च करने पर हमें 'Global News' नाम के यूट्यूब चैनल पर भी क्लाइमेट एक्टिविस्ट के इस विरोध प्रदर्शन से जुड़ी 3 नवंबर 2021 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में बताया गया कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कार्यकर्ताओं ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' से प्रेरित होकर ग्लोबल लीडर्स को 'जलवायु संकट के साथ खिलवाड़ बंद करने' का संदेश देने के लिए उनके मुखौटे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर 2021 तक 26वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) का आयोजन हुआ था. COP26 को ग्रेटा थनबर्ग ने एक विफलता बताया था.
ब्राजीलियाई समाचार आउटलेट 'रेविस्टा सेनेरियम' पर भी वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम के साथ इस खबर को देखा जा सकता है.
बूम की पड़ताल से स्पष्ट है कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुए एक विरोध प्रदर्शन के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.