Claim
वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सजते-सवँरते दिखाते हुए कटाक्ष किया जा रहा है.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2016 का है जब मैडम तुसाद म्यूजियम की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोम की मूर्ति के लिए उनका माप लेने प्रधानमंत्री निवास पर आयी थी. 21 अप्रैल 2016 के इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा गया कि सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला लगाया गया. उनकी तीन मोम की प्रतिमाएं सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक में स्थापित की गई हैं और उनमें से एक अगले आठ दिनों में लंदन में लगाई जाएगी. बूम ने पहले भी इसी वीडियो का खंडन किया था जब इसे भ्रामक कैप्शन के साथ साझा किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि पीएम ने एक मेकअप आर्टिस्ट को 15 लाख रुपये प्रति माह पर काम पर रखा था.