फैक्ट चेक

नहीं, वायरल वीडियो में पीएम मोदी बचपन में चोरी करने की बात नहीं कबूल रहे

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक डकैत की कहानी बता रहे हैं ना कि अपने बारे में बात कर रहे हैं.

By - Mohammad Salman | 8 Sept 2022 6:24 PM IST

नहीं, वायरल वीडियो में पीएम मोदी बचपन में चोरी करने की बात नहीं कबूल रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने भाषण में बचपन में चोरी करने की बात स्वीकार रहे हैं.

वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि "जब मैं छोटी चोरी करता था उस दिन अगर मेरी माँ ने रोका होता तो मैं इतना बड़ा लुटेरा न बनता."

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को क्रॉप करके शेयर किया गया है. मूल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक डकैत की कहानी बता रहे हैं ना कि अपने बारे में बात कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल की तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल

फ़ेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "जब मै छोटी चोरी करता था उस दिन अगर मेरी माँ ने रोका होता तो मैं इतना बड़ा लुटेरा ना बनता."


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें.

इसी दावे के साथ वायरल अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

वाराणसी में किडनी चुराते साधुओं के पकड़े जाने के भ्रामक दावे से वीडियोज वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने संबंधित कीवर्ड की मदद से वीडियो की खोजबीन शुरू की. इस दौरान वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न हमें वेस्ट बंगाल बीजेपी नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला.

हमने पाया कि वायरल क्लिप को पीएम मोदी द्वारा 10 अप्रैल, 2021 को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिलीगुड़ी में दिए गए भाषण से क्रॉप किया गया है. पीएम मोदी अपने भाषण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता लोगों को राज्य द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करने के लिए कमीशन के रूप में कटौती करते हैं.

इसके बाद, वीडियो में 59:30 मिनट की समयावधि पर पीएम मोदी अपने बचपन में सुनी हुई कहानी लोगों को सुनाते हैं. वो बताते हैं कि "एक बहुत बड़ा डाकू, लुटेरा था. उसको फांसी की सजा हुई. जब फांसी की सजा हुई तो उसको पूछा गया कि तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है तो उसने कहा कि मुझे अपनी माँ को मिलना है. तो फिर सरकार ने व्यवस्था कि फांसी से पहले उसको उसकी माँ से मिलवा दिया जाये."

पीएम मोदी कहानी सुनाते हुए कहते हैं, "जब वो अपनी माँ से मिला तो माँ को झपट करके माँ की नाक को काट लिया तो लोगों ने पूछा कि तुमने अपनी माँ को ऐसे क्यों किया? तो उसने कहा जब मैं छोटी चोरी करता था, उस दिन अगर मेरी माँ ने रोका होता तो मैं इतना बड़ा लुटेरा न बनता. मुझे फांसी पर जाने की नौबत नहीं आती."

पीएम मोदी के भाषण के इसी हिस्से को काटकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है कि वो बचपन में चोरी करने की बात स्वीकार रहे हैं. जबकि वो एक डकैत की कहानी सुना रहे थे.

Full View

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिलीगुड़ी में पीएम मोदी की जनसभा का वीडियो नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 10 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में 40 मिनट की समयावधि पर वायरल वीडियो के उसी हिस्से को देखा जा सकता है.

पाकिस्तान के पुराने वीडियो को भाजपा सांसद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है

पीएम मोदी के इसी क्रॉप्ड वीडियो को साल 2021 में हूबहू दावे के साथ शेयर किया गया था. तब, बूम इंग्लिश ने वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया था. 

Tags:

Related Stories