सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो क्लिप बहुत वायरल है जिसमें वो लड़खड़ाती ज़ुबान से पत्रकारों से बातचीत करते देखे जा सकते हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री शराब के नशे में पत्रकारों से बात कर रहें हैं.
बूम ने पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसके ऑडियो को धीमा किया गया है.
टाइगर श्रॉफ़-तारा सुतारिया अभिनीत Heropanti 2 से जोड़कर ये फ़र्ज़ी दावा वायरल है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Nirmal Singh ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है '𝗢 𝗠𝗬 𝗗𝗢𝗚 लगता है पहली बार इसे अच्छी🥃 मिली थी और यह पीकर टुन्न हो गया😇L'.
असम पुलिस ने अलग देश मांगने पर मुसलमानों को सिखाया सबक? वायरल दावे का सच ये है
फ़ेसबुक पर ये वीडियो इसी दावे के साथ व्यापक स्तर पर वायरल है.
ये वीडियो ट्विटर पर भी कई ब्लूटिक हैन्डल्स द्वारा शेयर किया गया है.
इसी वीडियो को ट्विटर पर पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा है,'प्रधानमंत्री 3 दिनों में 8 नेताओं से मिले 25 मीटिंग कीं, मीटिंग में कुछ हुआ कि नहीं कोई बात नहीं। लेकिन मेरी व्यक्तिगत रुचि ये जानने में बढ़ रही है कि प्रधानमंत्री ने उस दिन क्या सेवन किया? ऐसा क्या लिया कि पत्रकारों पर इतना प्यार आ गया, इतना इमोशनल कैसे?'.
हालाँकि उन्होंने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब इससे संबंधित कीवर्ड के साथ सोशल मीडिया पर सर्च किया तो कई सारी पोस्ट मिली. फ़ेसबुक पर indian thought नामक पेज पर एक वीडियो मिली जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पत्रकारों से बातचीत करते देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में प्रधानमंत्री की आवाज़ लड़खड़ाती नहीं अपितु स्पष्ट सुनाई दे रही है. दोनों वीडियो की तुलना हमने नीचे की है.
इसके आधार पर हमने और खोजा तो आज तक के यूट्यूब चैनल पर समान क्लिप मिली जिसमें PM मोदी पत्रकारों से बात करते हैं.
अर्ध नग्नावस्था में नज़र आ रहे मैक्सिको के सांसद की पुरानी तस्वीर वायरल
इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे धीमा कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.