फैक्ट चेक

पीएम मोदी की आलोचना का वीडियो नेपाली संसद नहीं, हिमाचल विधानसभा का है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में नेपाली सांसद के होने का दावा गलत है. वह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी हैं.

By - Rohit Kumar | 6 April 2024 3:13 PM IST

पीएम मोदी की आलोचना का वीडियो नेपाली संसद नहीं, हिमाचल विधानसभा का है

सोशल मीडिया पर किसी सदन में एक नेता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आलोचना करने का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि नेपाल की संसद में पीएम मोदी की आलोचना हो रही है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नेपाल नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का है, जहां किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी भाषण दे रहे थे.

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में मतदान होना है. चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल मैदान में हैं. चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं के वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रहे हैं.

वायरल वीडियो में एक नेता को दूसरे देशों को भारत की मदद का जिक्र करते हुए सरदार स्टेच्यू, पीएम मोदी की विदेश यात्राओं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में खर्च किए गए पैसे, नोटबंदी और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर आलोचना करते हुए सुना जा सकता है.

फेसबुक पर यूजर ने वीडियो के साथ तंज कसते हुए लिखा, 'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अब तो नेपाल में भी डंका बज रहा है. नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को कल या जब भी वोट डालने बूथ पर जाएं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए.'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें.

एक्स पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नेपाल सांसद ने नेपाल की संसद में मोदी के बारे में जो कुछ कहा हर भारतवासी को कल या जब भी वोट डालने बूथ पर जाएं तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए.'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें.



फैक्ट चेक

हमने देखा कि वायरल वीडियो में एक मिनट 57 सेकंड पर सदन के स्पीकर को राज्य के बजट (State Budget) का जिक्र करते हुए सुना जा सकता है. इससे संकेत लेते हुए हमने विशिष्ट कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया. हमने पाया कि वीडियो हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का है.

हमें Live Times TV Himachal के यूट्यूब चैनल पर 17 मार्च 2021 का वीडियो मिला. वीडियो के विवरण में लिखा गया, 'जगत सिंह नेगी ने सदन में भाजपा को खूब लताड़ा.' वीडियो में एक मिनट 45 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है. 

Full View


कांग्रेस ने भी अपने फेसबुक पेज पर 21 मार्च 2021 को यह वीडियो शेयर किया था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी से देश के महान व यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में सुनिए.'

Full View

गौरतलब है कि हिमाचल के किन्नौर जिले की एकमात्र विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज की थी. प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में आठ जनवरी 2023 को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में नेगी ने मंत्री पद की शपथ भी ली थी.

यह भी पढ़ें -पीएम मोदी के भगवान गणेश की मूर्ति स्वीकार न करने का झूठा दावा वायरल

Tags:

Related Stories