HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नहीं, पीएम मोदी ने नहीं कहा 'जोड़ो और विकास करो' कांग्रेस की परंपरा है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. असल वीडियो में नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर 'तोड़ो और राज करो' का आरोप लगाते नज़र आते हैं.

By - Mohammad Salman | 19 Oct 2022 5:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस की तारीफ़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में पीएम मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है कि "तोड़ो और राज करो ये हमारी परंपरा है. जोड़ो और विकास करो ये कांग्रेस की परंपरा है."

सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बीते 8 सालों में पीएम मोदी के मुंह से पहली बार सच बात निकली है.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को असल में एडिट किया गया है.

युवाओं पर लाठीचार्ज देख मुस्कुराए शिवराज सिंह चौहान? नहीं, वीडियो एडिटेड है

छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल के सचिव वैभव केशरवानी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पिछले 8 सालों में मोदी जी के मुँह से पहली बार गलती से सच निकला है."

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी वीडियो को बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी अपने ट्वीट में शेयर किया.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल

इसी वीडियो को कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी शेयर किया है. एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "ये क्या है? तोड़ो और राज करो यह हमारी बीजेपी की परंपरा है जोड़ों और विकास करो यह कांग्रेस की परंपरा है नरेंद्र मोदी ने कह रहा है."


वीडियो यहां देखें.

अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

मुम्बई की लोकल ट्रेन का वीडियो राहुल गांधी ने UP-PET परीक्षा से जोड़कर शेयर किया

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि वीडियो में अलग-अलग जगहों में तीन कट हैं यानी तीन जगह काट-छांट किया गया है.

वीडियो में जब पीएम मोदी 'तोड़ो और राज करो' कहते हैं तो इसके तुरंत बाद एक कट लगता है. फिर जब वो कहते हैं कि 'ये हमारी परंपरा है', यहां पर भी एक कट लगता है. फिर 'जोड़ो और विकास करो' के बाद एक कट लगता है, जिसके आगे पीएम मोदी कहते हैं, ये कांग्रेस की परंपरा है.

यहां से स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो के साथ काटछांट किया गया और फिर कथित तौर पर पीएम मोदी के कांग्रेस की तारीफ़ करने के दावे से शेयर किया गया.

इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया तो न्यूज़ एजेंसी एएनआई का 3 अप्रैल 2014 का एक ट्वीट मिला. ट्वीट में लिखा है- कांग्रेस के लिए धर्मनिरपेक्षता बांटो और राज करो, हमारे लिए एकजुट होकर देश के लिए काम करो: नरेंद्र मोदी

इसके अलावा, ट्वीट में जो तस्वीर लगायी गई है वो स्पष्ट तौर पर वायरल वीडियो में नज़र आने वाले दृश्यों से मेल खाती है.

जांच के दौरान ही हमें वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब वीडियो चैनल पर 3 अप्रैल 2014 को अपलोड हुआ मिला.

यूट्यूब वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के वैशाली में बीजेपी की 'भारत रैली' को संबोधित कर रहे थे.

हमने इस वीडियो को सुना और पाया कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए 14:56 से 15:14 मिनट की समयावधि पर कहते हैं, "भाइयों और बहनों... तोड़ो और राज करो ये कांग्रेस की परंपरा है. जोड़ो और विकास करो ये हमारी परंपरा है."

Full View

नरेंद्र मोदी वेबसाइट पर 3 अप्रैल 2014 की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद के वैशाली में रैली को संबोधित किया और कांग्रेस द्वारा चुनाव में सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश पर निशाना साधा.

ट्रेन के गेट से लटके यात्रियों की पुरानी वीडियो UP-PET 2022 से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories