HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या पीएम मोदी-बाइडेन की मीटिंग में मौजूद थी "महाभारत' पेंटिंग? फ़ैक्ट चेक

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है, प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक निवास पर हुई इस मीटिंग में पीछे की दीवार पर इस तरह की कोई पेंटिंग मौजूद नहीं थी.

By -  Runjay Kumar |

11 Sep 2023 10:34 AM GMT

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच की मीटिंग एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में दोनों हिंदू काव्य ग्रंथ ‘महाभारत’ से जुड़े एक पेंटिंग के सामने मीटिंग करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को असल मानकर शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. G20 सम्मलेन से पहले प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक निवास पर हुई इस मीटिंग में पीछे की दीवार पर इस तरह की कोई पेंटिंग मौजूद नहीं थी.

बीते 8 से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में G20 सम्मलेन का आयोजन किया गया था. इस सम्मलेन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने हिस्सा लिया. मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक निवास पर कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक भी की.

वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक पर गीता के एक श्लोक के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत”.



फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक से जुड़ी रिपोर्ट खंगाली, तो हमें आजतक और एबीपी न्यूज़ समेत कई वेबसाइट पर इससे संबंधित रिपोर्ट मिली. दोनों ही रिपोर्ट में मौजूद फ़ीचर इमेज में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पीछे वायरल तस्वीर वाली पेंटिंग मौजूद नहीं थी.



रिपोर्ट के अनुसार, बीते 8 सितंबर को G20 सम्मलेन में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे भेंट की. इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. जो बाइडेन के अलावा पीएम मोदी ने G20 सम्मलेन से पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी प्रधानमंत्री आवास पर मुलाक़ात की थी.

इसके बाद हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट को खंगाला तो हमें 8 सितंबर को अपलोड की गई इस मीटिंग की कई तस्वीरें मिली. इनमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर भी मौजूद थी, लेकिन उसमें कोई पेंटिंग मौजूद नहीं थी.



आप नीचे मौजूद तस्वीर में यह अंतर देख सकते हैं.



इस दौरान हमें यही बैकग्राउंड शेख़ हसीना और प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ पीएम मोदी की मुलाक़ात में भी मिली. इन दोनों तस्वीरों में भी दीवार पर कोई पेंटिंग मौजूद नहीं थी.

Delete Edit


हमारी अभी तक की जांच में यह तो साफ़ हो गया था कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. इसलिए हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए यह पता करने की कोशिश की कि यह तस्वीर किसने एडिट की है.

हमने इसके लिए इस तरह की एडिटिंग करने वाले कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला तो हमें कृष्णा नाम से मौजूद X अकाउंट पर 9 सितंबर 2023 को अपलोड की गई यह तस्वीर मिली. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अंग्रेज़ी कैप्शन में लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद है “अगर आप इस तस्वीर में कुछ नोटिस करते हैं तो अपने अकाउंट से पोस्ट करें”.



इसलिए हमने कृष्णा से संपर्क किया, तो उन्होंने हमें बताया कि “यह तस्वीर मैंने मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किया है. दरअसल पिछले दिनों जी-20 सम्मलेन से पहले शुरू हुए ‘भारत’ विवाद को ध्यान में रखकर ही मैंने दोनों नेताओं की तस्वीर के पीछे महा‘भारत’ से जुड़ा पोस्टर जोड़ दिया”.

उज्जैन के महाकाल लोक के निर्माण को लेकर केबीसी शो का यह वायरल वीडियो एडिटेड है

Related Stories