HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी ने नहीं कहा, 'भाजपा कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती', गलत दावा वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, "कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती"

By - Rohit Kumar | 27 April 2024 2:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा को संबोधित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह वह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा मजबूत भारत बना ही नहीं सकती. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, मूल वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, "कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती".

गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं, जिसके लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

राजस्थान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मंगलाराम बिश्नोई ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भाजपा कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती : मोदी'.


(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. 


(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि पीएम मोदी भाजपा को नहीं बल्कि राजस्थान की एक जनसभा में कांग्रेस को कह रहे थे कि वह कभी भी मजबूत देश बना ही नहीं सकती है. 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें 'न्यूज18 राजस्थान' के फेसबुक पेज पर 21 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. फेसबुक पेज पर 2 मिनट 21 सेकंड के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती, पीएम मोदी का बड़ा हमला'.

Full View

(आर्काइव लिंक)

पीएम मोदी ने राजस्थान के जालौर में एक जनसभा के दौरान अपने भाषण में यह बयान दिया था. हमें उनके यूट्यूब चैनल पर इस जनसभा का पूरा वीडियो मिला. 

Full View

वीडियो में 3 मिनट 21 सेकंड पर पीएम मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहते हैं, "राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती."

पीएम मोदी का पूरा बयान कुछ ऐसा है, "भाइयों और बहनों पहले चरण के मतदान में आज आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है उनको बराबर का सबक सिखाया है राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती."

वीडियो में आगे पीएम मोदी कहते हैं, "देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात वापस नहीं चाहिए. हर कोई कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते जाते  लोग भी धमकाते थे और हर कोई देश को लूटने में लगा था."

पीएम मोदी के इसी वीडियो को क्रॉप करके एडिट किया गया है.


Tags:

Related Stories