सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक छोटा-सा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट. वायरल वीडिय के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ऐसा अपनी पार्टी के बारे में कह रहे हैं.
बूम ने पाया कि यह एक बड़े वीडियो का छोटा-सा हिस्सा है, जिसमें पीएम मोदी कॉंग्रेस पर कटाक्ष कर रहे थे.
सपा प्रत्याशी को हराने के संबंध में जारी बसपा का यह लेटर फ़र्ज़ी है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Fekunama ने इस वीडियो को 'सबमे डालो फुट मिलकर करो लूट भाजपा का ये नारा है कितना क्यूट' कैप्शन के साथ पोस्ट किया है.
क्या पुतिन ने पीएम मोदी को अपने बचपन का दोस्त बताया है? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ कई लोगों ने यह वीडियो पोस्ट की है.
पोस्ट देखने के लिए यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करें.
इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम को 11 फ़रवरी को पीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भाषण का पूरा वीडियो शेयर किया हुआ मिला. वीडियो के साथ कैप्शन था 'उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट'.
अपने भाषण के दौरान मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "दोस्तों, विकास तभी होता है जब बिना पक्षपात के काम किया जाता है।" पीएम आगे कहते हैं कि बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के फॉर्मूले पर काम करती है.
नहीं, अयोध्या में अखिलेश यादव के रोड शो में नहीं लगे 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे
इसके बाद पीएम आगे कहते हैं, ''जबकि हमारे विरोधियों का फार्मूला है सबको आपस में बांटकर लूटना. उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है 'सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट'. इसी भाषण का वह हिस्सा जिसमें वे कहते हैं 'सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट' क्लिप कर के गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया है.