पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे. अब इसी मुलाकात से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन और पत्नी जशोदा बेन के साथ सोफ़े पर बैठे दिख रहे हैं.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है. असल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिर्फ़ उनकी मां हीराबेन ही सोफ़े पर बैठी नज़र आ रही हैं.
AAP नेताओं ने पंजाब में कांग्रेस शासन में बने स्कूल को अपनी उपलब्धि बताकर शेयर किया
वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है.
फ़ेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर किए जा रहे कैप्शन में लिखा गया है, 'भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई, कब के बिछढे सनम आज गुजरात चुनाव में मिले.. "जसोदा बेन संग नरेंद्र मोदी"'.
वहीं इंस्टाग्राम पर भी इसी तस्वीर को शेयर किया गया है. शेयर करते हुए अंग्रेज़ी में कैप्शन लिखा गया है, "बहु के बिना परिवार अधुरा सा लगता है. अब सही लग रहा".
वायरल तस्वीर वाले अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया. सर्च में हमें अंग्रेज़ी न्यूज़ वेबसाइट इंडिया टुडे पर 4 दिसंबर 2022 को प्रकाशित की गई न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर मौजूद थी. न्यूज़ रिपोर्ट में शामिल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ़ अपनी मां हीराबेन के साथ ही सोफ़े पर बैठे नज़र आ रहे हैं.
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले अपनी मां हीराबेन से मिलने अहमदाबाद पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी की उनकी मां से मुलाक़ात की कई तस्वीरें भी मीडिया के सामने आई थी. इन तस्वीरों में वे अपनी मां के साथ बैठकर चाय पीते हुए भी नज़र आ रहे थे.
इतना ही नहीं कई अन्य न्यूज़ वेबसाइट पर भी हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. इन न्यूज़ रिपोर्टों में भी मुलाकात की कई तस्वीरें शामिल थी, लेकिन किसी भी तस्वीर में जसोदा बेन मौजूद नहीं थी.
हमें वायरल तस्वीर से ही मिलती तस्वीर एनडीटीवी के द्वारा 4 दिसंबर को किए गए ट्वीट में भी मिली. इस तस्वीर में भी प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ़ अपनी मां के साथ ही सोफ़े पर बैठे दिख रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक अकाउंट से भी 4 दिसंबर को इस मुलाक़ात की तस्वीर साझा की थी. फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेते हुए और उनके साथ बैठकर चाय पीते एवं गपशप करते हुए नज़र आ रहे हैं. लेकिन इन तस्वीरों में कहीं भी जसोदा बेन मौजूद नहीं हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर भी हमें इस मुलाक़ात की एक वीडियो मिली. इस वीडियो में भी ऊपर मिले साक्ष्यों की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ़ अपनी मां हीराबेन के साथ ही सोफ़े पर बैठे दिखे न कि इस दौरान उनकी पत्नी जसोदाबेन भी मौजूद थीं.
इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और प्रधानमंत्री मोदी की उनकी मां के साथ मुलाकात के दौरान की तस्वीर में अलग से जसोदाबेन की तस्वीर को जोड़ा गया है
अपनी जांच के दौरान हमने वायरल तस्वीर में शामिल जसोदाबेन की तस्वीर के बारे में भी पता लगाया. इस दौरान हमें पत्रिका की वेबसाइट पर 23 दिसंबर 2017 को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद तस्वीर में जसोदाबेन अपने परिचितों के साथ बैठी नज़र आ रही थी. न्यूज़ रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर को वायरल तस्वीर से मिलाने पर हमने पाया कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मां के बीच की मुलाक़ात की असल तस्वीर में यहीं से जसोदाबेन की तस्वीर को एडिट करके जोड़ा गया है. आप इसे नीचे मौजूद फ़ोटो से अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
गुजरात चुनाव में 'आप' को जीतते दिखाते वायरल ग्राफ़िक्स एडिटेड हैं
हमने अपनी जांच में यह भी पाया कि वायरल तस्वीर के ऊपर इंस्टाग्राम अकाउंट @deep4IND का वाटरमार्क मौजूद है. इस हैंडल की जांच करने पर हमें वायरल तस्वीर के अलावा कई और तस्वीर भी मिली, जिसे इस अकाउंट से एडिट करके शेयर किया गया है.