गुजरात चुनाव में 'आप' को जीतते दिखाते वायरल ग्राफ़िक्स एडिटेड हैं
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दोनों ग्राफ़िक्स एबीपी न्यूज़ के ग्राफ़िक्स को एडिट कर बनाये गए हैं.
सोशल मीडिया पर दो न्यूज़ ग्राफ़िक्स काफ़ी वायरल हो रहे हैं. पहले ग्राफ़िक में दावा किया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आम आदमी पार्टी (आप) को 49-54 सीटें मिल सकती हैं, जो कांग्रेस और बीजेपी से बहुत अधिक हैं. दूसरे ग्राफ़िक में सीट्स की संख्या दिखाई गयी है जिसमें कांग्रेस को दो से चार (2-4) सीट और बीजेपी को पैंतीस से अड़तीस (35-38) सीट दिख रही हैं.
ग्राफ़िक्स में चैनल का नाम या लोगो कुछ नहीं दिख रहा है. इन ग्राफ़िक्स को लोग सच का ओपिनियन पोल समझ कर गुजरात में 'आप' की सरकार बनने के दावे से शेयर कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी से जुड़े कई लोगों ने भी इसे सही मानकर शेयर किया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दोनों ग्राफ़िक्स एबीपी न्यूज़ के ग्राफ़िक को एडिट कर बनाये गए हैं.
वोटिंग में हेराफ़ेरी का यह वीडियो गुजरात नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है
ट्विटर पर 'आप' की सोशल मीडिया टीम से जुड़े होने का दावा करने वाले कपिल नामक वेरिफाइड यूज़र ने इसे रिट्वीट किया है.
'आप' के सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट वेद ने भी अपने वेरिफाइड हैंडल से इन ग्राफ़िक्स को रिट्वीट किया है.
इसके अलावा कई हैंडल्स ने भी इसे शेयर किया है जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली. वायरल दावे से जुड़ी हुई एबीपी न्यूज़ की 28 नवंबर को अपडेट की हुई रिपोर्ट मिली जिसमें गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही हैं यह बताया गया था. रिपोर्ट 'सी वोटर' एजेंसी के सभी 182 सीट पर किये गए ओपिनियन पोल पर आधारित थी.
रिपोर्ट में कहीं भी आम आदमी पार्टी को उतनी सीटें मिलती हुई नहीं बताई गयीं जितनी वायरल ग्राफ़िक्स में दिखाई गयी हैं. वायरल ग्राफ़िक्स में 'आप' को जहाँ सिर्फ पहले चरण में ही 49-54 सीटें दिखाई गयी हैं वहीं रिपोर्ट में पूरे गुजरात में आप को सिर्फ़ 7-15 सीटें मिलती बतायी गयी हैं.
बूम ने वायरल ग्राफ़िक्स की बनावट को गौर से देखा तो एबीपी न्यूज़ के ग्राफ़िक्स जैसी लगी. नीचे बायीं तरफ़ एबीपी न्यूज़ का कटा हुआ लोगो भी प्रतीत हुआ.
इसको ध्यान में रखते हुए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो एबीपी न्यूज़ का 2 दिसंबर 2022 का एक बुलेटिन मिला जिसमें वायरल ग्राफ़िक्स से मिलत-जुलते ग्राफ़िक्स थे. लेकिन इसमें नीचे की पीली पट्टी जिसे टिकर कहते हैं ग़ायब थी जबकि वायरल ग्राफ़िक्स में मौज़ूद है.
इसके बाद बूम ने एबीपी न्यूज़ की यूट्यूब पर 2 दिसंबर 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग को खोजा. 5 घंटे से अधिक लंबी इस स्ट्रीमिंग के 18वें मिनट के 14वें सेकंड और 20वें सेकंड पर हम वायरल ग्राफ़िक्स के हू-ब-हू ग्राफ़िक देख सकते हैं. बस दोनों में जो बातें लिखीं हैं वो अलग हैं. पीछे आम आदमी पार्टी की रैली में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर, हैडर और नीचे पीली पट्टी में टिकर पर लिखी न्यूज़ एक समान है.
दूसरा ग्राफ़िक
दरअसल, गुजरात में सत्ता पाने के लिये सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी- कांग्रेस को इस बार 'आप' कड़ी टक्कर देने का वादा कर रही है. 1 दिसंबर को 89 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग हुई. इसके बाद से ही सभी अपनी-अपनी दल की जीत का दावा कर रहे हैं. 5 दिसंबर को दूसरे और अंतिम फेज़ की वोटिंग होगी जिसके बाद 8 नवम्बर को नतीजे घोषित किये जाएंगे.
क्या मौलाना महमूद मदनी ने की MCD चुनाव में 'आप' को वोट न देने की अपील? फ़ैक्ट चेक