HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ चेन्नई के प्रदर्शन की नहीं है

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ चेन्नई में सड़कों पर उतरी भीड़ के दावे से एक तस्वीर शेयर की जा रही है. बूम ने पाया कि यह जून 2023 की पूरी के जगन्नाथ रथ यात्रा में जुटे भक्तों की तस्वीर है.

By - Jagriti Trisha | 24 March 2024 10:21 AM GMT

सोशल मीडिया पर सड़कों पर भारी संख्या में जुटी भीड़ की एक तस्वीर शेयर की जा रही है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ चेन्नई में सड़कों पर उतरी भीड़ की तस्वीर है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर चेन्नई की नहीं बल्कि ओडिशा के पुरी में जून 2023 में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा की तस्वीर है. इसका केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है.

गौरतलब है कि बीते 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति मामले में कथित तौर पर संलिप्तता की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें 22 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसी गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन से जोड़कर इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. तस्वीर में एक सड़क पर भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है.

फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'यह तस्वीर बयां करती है कि तानाशाह का अंत निश्चित है...केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जनता सड़कों पर है.📍Chennai'


आर्काइव लिंक.

ऑनलाइन प्लेटफार्म एक्स पर भी तस्वीर को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.


आर्काइव लिंक.

यह तस्वीर इससे पहले भी अयोध्या के राम मंदिर में जुटी भीड़ के दावे से वायरल थी. बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था, रिपोर्ट यहां पढ़ें.


 

फैक्ट चेक

तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की. वहां कुछ यूजर्स ने इसे पुराना तो कुछ ने इसे पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा का बताया था, इससे हमें अंदेशा हुआ कि वायरल दावा झूठा है.


आगे हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें तस्वीर को ओडिशा के पुरी में हुई जगन्‍नाथ रथ यात्रा के दौरान जुटी भीड़ का बताया गया था. 

'टाइम्स कनेक्ट' की वेबसाइट पर तस्वीर के साथ इसके पूरे डिटेल्स भी मौजूद थे. इसके अनुसार यह ओडिशा में 20 जून 2023 की भगवान जगन्‍नाथ के वार्षिक रथ यात्रा दौरान भक्तों की भीड़ की तस्वीर है. 



इसके अतिरिक्त हमें 'एनडीटीवी इंडिया' की वेब स्टोरी में यह तस्वीर मिली, इसमें भी इसे पुरी में हुए भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा का ही बताया गया था. इस वेब स्टोरी में वायरल तस्वीर के अलावा उस यात्रा से जुड़ी और भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं. 'द शिलांग टाइम्स' की वेबसाइट पर भी यह तस्वीर देखी जा सकती है. 


 

पड़ताल के दौरान हमें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आधिकारिक फेसबुक पेज पर की पोस्ट की गईं कुछ तस्वीरें मिलीं, इनमें वायरल तस्वीर भी शामिल है.

Full View

आर्काइव लिंक.

इन तथ्यों से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ चेन्नई में हुए प्रदर्शन की नहीं है. यह ओडिशा के पुरी में 20 जून 2023 को आयोजित भगवान जगन्नाथ के वार्षिक रथ यात्रा में जुटे भक्तों की तस्वीर है.


Related Stories