राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की किसी व्यक्ति के साथ तस्वीर और उस तस्वीर से बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है उनके साथ वाले व्यक्ति राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ दिख रहे श़ख्स राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के होने का दावा झूठा है. बूम को भजनलाल शर्मा के सम्बंधी संतोष कुमार कटारा ने बताया कि ये तस्वीर उनकी नहीं है.
ग़ौरतलब है कि अभी नवंबर 2023 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. राजस्थान में बीजेपी ने प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों में से 115 सीटें हासिल कर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को हराते हुए जीत हासिल की है. राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजनलाल शर्मा ने दिसम्बर 15, 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.
फे़सबुक पर कई यूज़र्स ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "माननीय श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान से मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। और कहा हे वो लोग संघ को गाली बकने वाले देख लो स्वयं सेवक आ गए हे चारो ओर सबसे पहले तुम्हरी ही खटिया लगने वली हे जूम कर के देखो विश्व की सबसे बड़ी ताकत के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हें"
वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी इसी एक तस्वीर से बनाई गई वीडियो काफ़ी वायरल है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ दिख रहे श़ख्स राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के होने का दावा झूठा है. बूम को भजनलाल शर्मा के सम्बंधी संतोष कुमार कटारा ने बताया कि ये तस्वीर उनकी नहीं है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज़ सर्च किया. हमें बीबीसी न्यूज़ पर नवम्बर 05, 2015 को प्रकाशित न्यूज़ आर्टिकल में वायरल तस्वीर मिली, जिसके लिए न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को क्रेडिट दिया गया था.
हमने रॉयटर्स की वेबसाइट पर मोहन भागवत की इस तस्वीर को सर्च किया. हमें फरवरी 24, 2015 की तस्वीर मिली, जिसके विवरण में लिखा गया, "उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान आरएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करने के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की चलते हुए की नवंबर 03, 2014 को ली गई तस्वीर." तस्वीर के लिए ब्रजेश सिंह को क्रेडिट दिया गया है.
रॉयटर्स की इस तस्वीर में मोहन भागवत के साथ वाले व्यक्ति का कोई परिचय नहीं दिया गया है. न ही भजनलाल शर्मा नाम का कोई जिक्र किया गया है.
इसके अलावा हमने भजनलाल शर्मा और मोहन भागवत की साथ होने की तस्वीरें खोजीं, लेकिन हमें कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं मिली जिसमें उनके साथ होने का दावा किया गया हो.
हमें बीबीसी के अलावा इण्डिया टूडे, द इकोनॉमिक टाइम्स और फाइनेंसियल एक्सप्रेस पर यह वायरल तस्वीर मिली, लेकिन इनमें कहीं भी भजनलाल शर्मा का उल्लेख नहीं किया गया. इसके अलावा हमें ऐसी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस तस्वीर को प्रयोग करते हुए भजनलाल शर्मा का उल्लेख किया गया हो.
अधिक स्पष्टीकरण के लिए बूम ने भजनलाल शर्मा के सम्बंधी संतोष कुमार कटारा से बात की, उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि भजनलाल शर्मा काफ़ी समय से संघ में रहे हैं, लेकिन मोहन भागवत के साथ यह वायरल तस्वीर भजनलाल शर्मा की नहीं है.
संतोष कुमार कटारा ने हमसे भजनलाल शर्मा की आरएसएस की ड्रेस वाली ऑरिजनल तस्वीर को शेयर किया. हमने वायरल तस्वीर और ऑरिजनल तस्वीर की तुलना की, नीचे देखिए.
विरोध प्रदर्शन करते राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल