विरोध प्रदर्शन करते राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2023 की है, जब वह गहलोत सरकार के खिलाफ़ जयपुर में आयोजित महाघेराव में सम्मलित हो रहे थे.
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक पुरानी तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बस के गेट पर खड़े होकर कहीं जाते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने से दो महीने पहले भजनलाल शर्मा सरकारी बस में सवारी कर रहे थे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2023 की है, जब वह प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ़ 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत जयपुर में आयोजित महाघेराव में सम्मलित हो रहे थे.
ग़ौरतलब है कि अभी नवंबर 2023 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. राजस्थान में बीजेपी ने प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों में से 115 सीटें हासिल कर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को हराते हुए जीत हासिल की है. राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजनलाल शर्मा ने दिसम्बर 15, 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.
एक फे़सबुक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "2 महीने पहले भजनलाल शर्मा जी की फोटो, सरकारी बस में सवारी करते हुये, ऐसे लोगों को सीएम सिर्फ और सिर्फ संघ और बीजेपी ही बना सकती है, धन्यवाद मोदी जी 🙏"
प्लेटफॉर्म X पर भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है.
कई अन्य यूज़र्स ने भी तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की है.
फै़क्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर अगस्त 2023 की है, जब वह प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ़ 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत जयपुर में आयोजित महाघेराव में सम्मलित हो रहे थे.
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने भजनलाल शर्मा के फे़सबुक अंकाउट को चेक किया. हमें अगस्त 01, 2023 की एक पोस्ट मिली, जिसमें कई अन्य तस्वीरों के साथ वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली.
हमने नीचे वायरल तस्वीर और भजनलाल शर्मा द्वारा फे़सबुक अंकाउट पर शेयर की गई एक तस्वीर की तुलना की. जिसमें काफ़ी समानताएं देखी जा सकती हैं, जैसे - बस का एक जैसा होना, भजनलाल शर्मा की ड्रेस और उनके हाथ में दिखाई दे रही घड़ी आदि.
नीचे दोनों तस्वीरों को देखिए.
फे़सबुक पोस्ट में भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के लिए 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत जयपुर में आयोजित महाघेराव में सम्मलित होकर सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प को बुलंद किया.
भजनलाल शर्मा ने इसी कैप्शन के साथ अपने X अंकाउट पर भी यही तस्वीरें पोस्ट की थीं.
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें नवभारत टाइम्स और भास्कर की वेबसाइट पर भी न्यूज़ रिपोर्ट मिली. अगस्त 01, 2023 को प्रकाशित अपनी न्यूज़ रिपोर्ट में नवभारत टाइम्स ने लिखा कि "राजस्थान में बीजेपी की ओर से मंगलवार को राजधानी जयपुर में 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' के तहत 'महाघेराव' रैली निकाली गई. इस दौरान प्रदेश बीजेपी के अलावा कई केंद्रीय संगठन के नेताओं ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ हमला किया.
बीजेपी राजस्थान ने इस कार्यक्रम की लाइव प्रसारण भी किया था. फर्स्ट इण्डिया न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी इसे देखा जा सकता है.