सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें बहुत वायरल हो रही हैं. इनमें से एक तस्वीर में अधेड़ उम्र का व्यक्ति, युवती की मांग में सिंदूर भरता हुआ दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में युवती के गले में पहने हुई कोई ज्वैलरी दिखा रहा है और तीसरी मैरिज सर्टिफिकेट की तस्वीर है. तस्वीरों में दोनों महिला और पुरुष तिलक लगाए हुए है और माला पहने हुए हैं. तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्री हैं और उन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली है.
बूम ने पाया कि तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा झूठा है.
नहीं, असद ओवैसी के समर्थकों ने जयपुर में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे नहीं लगाए
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Vijay Kumar Yadav ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है,'अपनी ही बेटी के साथ लव मैरिज,अपनी सगी बेटी से प्यार हुआ और शादी करली, 4 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था। शैतान को भी शर्म आए ऐसा काम किया है, यह कौन सा युग चल रहा है कलयुग तो मैं नहीं मानता उससे भी बड़ा भयंकर युग चल रहा है।'
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ ये तस्वीरें अनेक लोगों ने पोस्ट कर ली है. उन्हें आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं
UP में तमंचे के साथ पकड़ी गई युवती न तो मुस्लिम और न ही शिक्षिका है
ट्विटर पर भी बहुत लोगों ने इन तस्वीरों को समान दावे के साथ शेयर किया है जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया तो गुजराती न्यूज़ पोर्टल trishul news की 09 अप्रैल 2022 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट गुजराती भाषा में थी, उसके शीर्षक का हिन्दी अनुवाद है,'बाप रे इतना अंधा प्यार? पिता की उम्र के अधेड़ व्यक्ति के प्यार में पागल युवती ने की शादी'.
इस रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के बोटाद जिले के रहने वाले दिनेशभाई को शीतल नाम की लड़की से प्यार हो गया और उन्होंने बिना सोचे-समझे शादी कर ली जबकि दोनों के बीच बाप-बेटी की उम्र जितना अंतर है. दिनेशभाई गुजरात के बोटाद जिले के रहने वाले और शीतल सुरेंद्रनगर की रहने वाली बताई जाती है. रिपोर्ट में कहीं भी दोनों के पिता-पुत्री होने की बात नहीं है.
आगे हमें गुजरात मीडिया नामक न्यूज़ पोर्टल पर भी इस को लेकर एक रिपोर्ट मिली जिसमें कहीं भी पिता-पुत्री जैसे दावे का ज़िक्र नहीं था.
इसके बाद हमने मैरिज सर्टिफिकेट की तस्वीर ध्यान से देखी तो उसमें ग्राम पंचायत वाडिया की मौहर लगी हुई थी. इसके बाद हमने वाडिया ग्राम पंचायत के सरपंच से संपर्क किया. वाडिया गाँव के सरपंच मनीष भाई ने बूम को बताया कि 'हाँ ये मामला उन्हीं की पंचायत का है. शादी करने वाले पिता-पुत्री नहीं है. हाँ आदमी की उम्र जरूर कुछ अधिक थी लेकिन पिता-पुत्री जैसा कुछ नहीं था.'
कांग्रेस को वोट ना देने की अपील वाला पुराना वीडियो करौली हिंसा से जोड़कर वायरल
इसके बाद बूम ने शादी करने वाले जोड़े से और उस वकील से भी संपर्क किया जिसने इस शादी की कानूनी प्रक्रियाएं सम्पन्न करायीं. उनका जवाब आते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.