लोकसभा चुनाव के बीच एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह 'अबकी बार 400 पार' की रट लगाते हुए दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि नारा लगाते-लगाते वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. वीडियो में मरीज की एक्टिंग कर रहे जम्मू के रहने वाले डॉ. राजेंद्र थापा ने बूम को बताया कि यह मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो था.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करते हुए 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगा रही है.
वीडियो में गंभीर हालात में दिख रहे व्यक्ति को कुछ लोग एक डॉक्टर के पास ले जाते दिख रहे हैं और वहां उसे एक इंजेक्शन लगाते हुए भी दिखाया गया है.
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '400 पार करते-करते हो गया पागल'.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छे दिन तो गुजर गये, अब की बार 4 सौ पार.'
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें Enquirer Today News नाम के फेसबुक पेज पर एक्टिंग कर रहे व्यक्ति का एक इंटरव्यू वीडियो मिला. वीडियो में व्यक्ति का नाम डॉ. राजेंद्र थापा बताया गया. इंटरव्यू वीडियो में वह वायरल वीडियो के बारे में बता रहे थे.
इससे संकेत लेकर हमने राजेंद्र थापा के बारे में पड़ताल की और उनसे संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वह जम्मू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से रिटायर्ड सीएमओ हैं और पिछले कई वर्षों से स्थानीय फिल्मों में एक्टिंग भी कर रहे हैं.
वायरल वीडियो के बारे में डॉ. राजेंद्र थापा ने बूम को बताया, "यह स्क्रिप्टेड वीडियो लगभग 2 हफ्ते पहले बनाया था. हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इस बीच मैं बीजेपी के एक कार्यक्रम से लौटा था, मुझे अचानक यह आइडिया आया और मैंने अपने साथियों के साथ यह मनोरंजन वीडियो बना दिया, जो अचानक से वायरल हो गया."
उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने यह शॉर्ट वीडियो खूब पसंद किया है, इसलिए इसका दूसरा पार्ट भी बनाया है, अभी इसका तीसरा और चौथा पार्ट भी आएगा."
डॉ. राजेंद्र थापा ने बूम को यह भी बताया कि वह सोशल एक्टिविस्ट भी हैं और 2020 से आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. साथ ही जम्मू के डॉक्टर्स विंग के अध्यक्ष हैं.
हमें डॉ. राजेंद्र थापा की फेसबुक प्रोफाइल पर दोनों स्क्रिप्टेड वीडियो मिले.
Jk Line News नाम एक फेसबुक पेज पर भी डॉ. राजेंद्र थापा को वायरल वीडियो के बारे में इंटरव्यू देते हुए देखा जा सकता है.