बांग्लादेश का पुराना स्क्रिप्टेड वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने वायरल वीडियो में मौजूद कलाकारों में से एक मोहम्मद सोहाग से बात की, उन्होंने वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है.
Claim
'लव जिहाद' की घटना के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (आर्काइव लिंक) है. वीडियो में कुछ लड़कों को एक लड़की को भगाने में मदद करते हुए दिखाया गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देते हुए इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति हिंदू लड़की को 'लव जिहाद' में फंसाने के लिए भगाकर ले जा रहा है.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक घटना नहीं है, बल्कि बांग्लादेश के एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. बूम को यूट्यूब पर 10 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया एक साफ क्वॉलिटी वाला शॉर्ट्स वीडियो मिला. वीडियो में दिखाई दे रहे ऑटो पर चालक का नंबर दिख रहा था. बूम बांग्लादेश ने ऑटो चालक मोहम्मद सोहाग से बात की. उन्होंने बताया, "मेरे पड़ोसी मोहम्मद जाहिद ने कुछ महीने पहले इस वीडियो को शूट करने और इसे अपने टिकटॉक चैनल पर अपलोड करने के लिए मेरा ऑटो रिक्शा लिया था." सोहाग ने बूम को आगे बताया, "वीडियो में मुझे ऑटो रिक्शा चलाते हुए देखा जा सकता है. ऑटो रिक्शा से कार में बैठी महिला का नाम सुमैया अख्तर है. सुमैया जाहिद की पत्नी हैं और वे दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं." यह वीडियो जुलाई 2023 में इसी दावे के साथ वायरल हुआ था. बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -