HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पाकिस्तानी शादी का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा दावा फ़र्जी है.

By -  Runjay Kumar | By -  Mohammad Salman |

13 May 2022 12:22 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसे आपत्तिजनक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति शादी समारोह में एक कागज़ पर दुल्हन के दस्तखत लेने के बाद उसे चूम लेता है. वायरल वीडियो में एक साउंडट्रैक अलग से जोड़ा गया है.

मुस्लिम महिला की मदद का स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फ़ेसबुक और ट्विटर पर बुजुर्ग शख्स को मौलवी बताते हुए आपत्तिजनक दावे के साथ यह वीडियो काफ़ी वायरल है.

बीएल सिंह पटेल नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है 'खूबसूरत दुल्हन को देखकर मौलवी साहब से रहा नही गया आखिर में निकाह कराने के बाद मौलवी साहब अपना हिस्सा ले ही लिए'.


राजपूत पृथ्वीराज चौहान नाम के यूज़र ने भी इसी तरह के आपत्तिजनक कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो मिला. इसी दौरान हमें एक पाकिस्तानी फ़ेसबुक पेज पर इसी वीडियो से जुड़ा फ़ोटो मिला, जिसे 2020 के अगस्त महीने में अपलोड किया गया था.

फ़ेसबुक पेज पर किए गए पोस्ट में बताया गया था कि किसी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दिखाया गया कि एक पिता अपनी बेटी के विदा होने से पहले उसको प्यार से चूमता है. लेकिन किसी अन्य शख्स ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में इस वीडियो को फ़र्जी दावे के साथ यह कहते हुए शेयर कर दिया कि मौलवी साहब ने दुल्हन के साथ इस तरह की हरकत की.

पोस्ट पर अपलोड किए गए फ़ोटो में ही हमें यह दिखा कि ज़मल समन फ़ोटोग्राफ़ी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फ़ोटो को अपलोड किया गया था और कैप्शन में लिखा था 'दुल्हन ही नहीं बल्कि पिता के लिए भी सबसे कठिन क्षण'.

इसके बाद हमने ज़मल समन फ़ोटोग्राफ़ी के सोशल मीडिया अकाउंट को ख़ोजकर खंगालना शुरू किया तो हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया एक पोस्ट मिला. पोस्ट में उन्होंने वीडियो को ग़लत तरीके से फैलाए जाने की निंदा करते हुए कहा कि इस हरकत से दुल्हन के पिता और हर वो व्यक्ति जो पारिवारिक मूल्यों में विश्वास करता है, उनको गहरा आघात पहुंचा है.


जांच के दौरान हमने ज़मल समन फ़ोटोग्राफ़ी के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिए गए फोन नंबर की मदद से उनसे संपर्क किया. उन्होंने बूम को जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहे बुज़ुर्ग दुल्हन के पिता हैं और यह पुराना वीडियो है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फ़र्जी दावे से वीडियो वायरल होने के कारण उनकी छवि को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा है.

टाइगर श्रॉफ़-तारा सुतारिया अभिनीत Heropanti 2 से जोड़कर ये फ़र्ज़ी दावा वायरल है

Related Stories