HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या बिजनौर में SP-RLD के प्रत्याशी की रैली में लगे 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे? फ़ैक्ट चेक

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि SP-RLD गठबंधन के प्रत्याशी नीरज चौधरी के प्रचार मे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे हैं.

By - Sachin Baghel | 8 Feb 2022 4:57 PM IST

जैसे–जैसे उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख निकट आती जा रही है, भ्रामक और फ़र्ज़ी सूचनाओं की संख्या भी उसी गति से तीव्र होती जा रही है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP), दिल्ली के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव में SP-RLD के गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी की रैली में पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए गए.

कन्हैया कुमार की पुरानी तस्वीर एडिट कर फ़र्ज़ी दावे से वायरल



अर्काइव लिंक यहाँ है.

इसके अलावा बीजेपी के एक और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी वीडियो शेयर करते हुए 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगने के दावे को दोहराया.



इस खबर पर सुदर्शन न्यूज़ ने ट्वीट किया 'हिंदू विरोध के बाद देशविरोध की राह पर सपा RLD गठबंधन ! बिजनौर में प्रत्याशी के जनसंपर्क में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद.'



कई मीडिया समूहों ने इस खबर को कवर करते हुए बताया कि 'बिजनौर सीट से SP-RLD गठबंधन के प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है जिस पर पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है'.

क्या बुज़ुर्ग ने अखिलेश यादव से कहा 'तुमने केवल मस्जिद बनवाई, नहीं देंगे वोट'? फ़ैक्ट चेक

एशियानेट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन में लिखा 'चुनाव प्रचार के दौरान लगे पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे, RLD प्रत्याशी पर दर्ज हुई फिर'. रिपोर्ट में आगे लिखा है कि  पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही प्रत्याशी को नामजद करते हुए FIR दर्ज की.


बिजनौर पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है, वीडियो में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजनौर कहते हैं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हैं को संज्ञान में लेते हुए उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है.




फ़ैक्ट चेक

बूम ने खोज के दौरान वीडियो को ध्यान से सुना, उसमें कहीं भी 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे नहीं सुनाई दिए. बूम ने इस वीडियो की गति धीमी कर के इसे सुना तो पाकिस्तान शब्द सुनाई नहीं दिया.

बिजनौर एक्सप्रेस नामक एक पोर्टल ने भी अपनी रिपोर्ट में पाया कि वहाँ पाकिस्तान ज़िन्दाबाद का कोई नारा नहीं लगा है.

पत्रकार अजीत अंजुम के नाम से किया गया यह ट्वीट फ़र्ज़ी है

आगे खोजने पर बूम को आरएलडी प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी का इसी घटना से संबंधित एक विडियो मिला.

वह कहते हैं कि "वायरल वीडियो को ध्यान से सुना जाए. उसमें 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद' के नारे लग रहे हैं. इस वीडियो में आकिफ़ भाई को भी देखा जा सकता है. नीरज चौधरी कह रहे हैं, "आकिफ़ अंसारी जी मोहल्ला जुलाहान में सभासद हैं. उनके यहां मीटिंग थी. बहुत लोगों को जनसैलाब उमड़ा था. हम लोग जब बाहर आए तो नारे लग रहे थे, 'नीरज चौधरी ज़िंदाबाद', 'जयंत चौधरी ज़िंदाबाद', 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद'. उस 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद' को इन्होंने वीडियो वायरल कर के कहा कि 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लग रहे हैं. और हैरानी की बात ये है कि उस वायरल वीडियो में जिसमें आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद के नारे हैं उसके बिनाह में हमपे एक FIR भी दर्ज हो गई."



बूम ने आरएलडी प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी से संपर्क साधने का प्रयास किया परंतु कॉल का जवाब नहीं मिला.

इसके बाद हमने ने आरएलडी (RLD) के नैशनल हेडक्वाटर दिल्ली में सचिव समरपाल सिंह से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि ये खबर गलत है, वीडियो में कहीं भी पाकिस्तान से संबंधित कोई नारा नहीं लगा है. 'आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद' को 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' बनाकर फैलाया गया.

पार्टी ने कार्रवाई करते हुए खबर फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवायी है. साथ ही लखनऊ पुलिस और चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज करवायी है.  चुनाव आयोग ने कार्यवाही करते हुए बिजनौर रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है, उन्होंने हमें बताया.

इसके बाद बूम ने आक़िफ अंसारी से भी बात की जिन्होंने इस रैली का आयोजन किया था. आक़िफ ने बूम को बताया कि फ़रवरी 2 को उनके घर पर एक मीटिंग थी जिसमें नीरज चौधरी भी आये थे. "जब वो लोग जा रहे थे तो वहाँ सबसे पहला नारा था नीरज चौधरी ज़िंदाबाद... आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद. आप उसे गौर से सुने उसमे बिलकुल साफ़ सुनाई दे रहा है कि आकिफ़ भाई ज़िंदाबाद. और एक नारा जयंत चौधरी ज़िंदाबाद का भी है."

ये सब इलेक्शन के नतीजों पर असर डालने के लिए किया जा रहा है, आकिफ़ अंसारी ने कहा. 

बूम ने बिजनौर एसपी से भी बात करने की कोशिश की. एसपी पीआरओ ने बताया कि एस संबंध में मामला पंजीकृत किया गया है.

बिजनौर शहर कोतवाली में बात करने पर एसएचओ राधेश्याम ने हमें बताया कि आरएलडी प्रत्याशी के खिलाफ राजद्रोह सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जब बूम ने उन्हें चौधरी के बयान के बारे में बताया जिसमें वो इसे झूठा बता रहे हैं, तो एसएचओ (SHO) ने कहा कि जांच चल रही है उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.

भोपाल में पति-पत्नी के आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया

Tags:

Related Stories