भोपाल में पति-पत्नी के आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“ये मुल्ला जिम ट्रेनर है। दो बेगम पहले से घर बैठा रखी हैं तीसरी हिन्दू लड़की फंसा ली। बेगमों को पता चला,सीधी जा पहुंची जिमखाने। अब तीन बार तलाक तो मुल्ला बोल नही सकता इसलिए बेगमों को पता है कि मुल्ला भगा तो सकता नही अब तीन तलाक बोलकर। क्या जमकर खाल खींची दोनों बेगमों ने मुल्ले और बेशर्म लड़की की”
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. जिम के अंदर मारपीट की ये घटना तो सही है लेकिन इसके साथ किया जा रहा साम्प्रदायिक दावा बिल्कुल ग़लत है. मामला दरअसल पारिवारिक झगड़े का था और दोनों ही पक्ष एक समुदाय से थे इसमें किसी भी तरह से लव जिहाद या कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं है. भोपाल के कोहेफ़िज़ा इलाक़े में एक पत्नी ने जिम में अपने पति को उसकी महिला मित्र के साथ पकड़ लिया जिसके बाद जिम में जमकर तमाशा और मारपीट हुई. पुलिस ने भी मामले में किसी प्रकार का सांप्रदायिक एंगल होने से इंकार किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.