HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिलावल भुट्टो ज़रदारी को मंदिर में पूजा करते दिखाता वीडियो हालिया नहीं है

बूम ने पाया कि वर्तमान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी को पूजा-अर्चना में भाग लेते दिखाता यह वीडियो हालिया दिवाली का नहीं बल्कि साल 2016 का है.

By - Mohammad Salman | 1 Nov 2022 6:30 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के एक पुराने वीडियो को हालिया बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को हाल ही में मनाये गए दिवाली त्योहार का बताया जा रहा है, और कहा जा रहा है कि बिलावल भुट्टो ज़रदारी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे और दिवाली मनाने के लिए भाषण दिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत के 'अलगाववादी' पर निशाना साधा जा रहा है.

हालांकि, बूम की जांच में वायरल वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि साल 2016 के दिवाली आयोजन का है.

बीते हफ़्ते वायरल वायरल रहीं पांच फ़र्ज़ी ख़बरों का फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी पूजा-अर्चना में भाग लेते दिखते हैं. और अपने संबोधन में पाकिस्तान में दिवाली के त्योहार को धूमधाम से मनाये जाने की वक़ालत करते नज़र आते हैं.

फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया,"बिलावल भुट्टो बेनजीर भुट्टो के पुत्र और वर्तमान पाकिस्तान के विदेश मंत्री पाकिस्तान शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं और दिवाली मनाने के लिए भाषण दे रहे हैं दुनिया बदल रही है लेकिन हमारे देश के अलगाववादी नहीं बदलेंगे 1 दिन ऐसा भी आएगा की पूरी दुनिया पूजा अर्चना करते नजर आएंगे."


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें. इसी दावे के साथ वायरल अन्य पोस्ट यहां देखें.

पीएम मोदी का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया गुजरात में टूटे पुल से जोड़कर वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने संबंधित कीवर्ड के साथ वीडियो को खोजा तो यह हमें 'लाइव हिंदुस्तान' के यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2016 को अपलोड हुआ मिला. इससे स्पष्ट हो गया कि बिलावल भुट्टो ज़रदारी का यह वीडियो हालिया दिवाली का नहीं है.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि बिलावल भुट्टो ज़रदारी कराची के एक शिव मंदिर में जाकर पाकिस्तान के हिन्दू अल्पसंख्यकों के दिवाली आयोजन सम्मलेन में हिस्सा लिया.

Full View

हमने लाइव हिंदुस्तान के वीडियो को देखा और पाया कि इसमें हूबहू वही दृश्य नज़र आते हैं जो वायरल वीडियो में दिखाई पड़ते हैं. वीडियो के अगले भाग में बिलावल भुट्टो ज़रदारी के भाषण का लंबा वर्ज़न भी है जिसमें वो पाकिस्तान में मुस्लिम-ग़ैरमुस्लिम एकता और बड़े पैमाने पर दिवाली मनाने की बात कहते नज़र आते हैं. इसी वीडियो को न्यूज़ 24 की रिपोर्ट में देखा जा सकता है. 

हमें जांच के दौरान बिलावल भुट्टो ज़रदारी की शिव मंदिर यात्रा के बारे में 5 नवंबर, 2016 को प्रकाशित एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली.


रिपोर्ट के अनुसार, पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी सहित उपाध्यक्ष शेरी रहमान, सिंध प्रांत के मंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं ने बिलावल के साथ दिवाली समारोह की पूर्व संध्या पर कराची के क्लिफ्टन रोड स्थित शिव मंदिर का दौरा किया. इस बीच बिलावल भुट्टो ने मंदिर में पूजा-अर्चना में भाग लिया.

हमारी जांच के दौरान ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 31 अक्टूबर, 2016 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें बिलावल भुट्टो ज़रदारी की कराची के एक शिव मंदिर के दौरे को दिखाया गया है.

यहां जानकारी के लिए बता दें कि साल 2016 में दिवाली का त्योहार 30 अक्टूबर को मनाया गया था. 

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लताड़ते रमीज़ राजा का यह वीडियो पुराना है

Tags:

Related Stories