पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहज़ाद और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अहमद शहज़ाद मैदान से ड्रेसिंग रूप की ओर लौटते हुए दिलशान को धर्म परिवर्तन की सलाह देते नज़र आते हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2014 का है और इसका किसी हालिया प्रसंग से लेना-देना नहीं है.
कांग्रेसी हैंडल्स ने अपने ही पूर्व सांसद का वीडियो ग़लत दावे से शेयर किया
वायरल वीडियो में, अहमद शहज़ाद और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान मैच ख़त्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते नज़र आते हैं. इस बीच, अहमद शहज़ाद अंग्रेज़ी में तिलकरत्ने दिलशान को कहते हुए सुनाई देने हैं, "यदि आप एक गैर-मुस्लिम हैं और आप मुस्लिम हो जाते हैं, चाहे आप अपने जीवन में कुछ भी करें, आप सीधे स्वर्ग में जायेंगे." इसके बाद दिलशान भी उन्हें कुछ जवाब देते हैं जिसकी आवाज़ सुनाई नहीं देती. लेकिन शहज़ाद उसके जवाब में कहते हैं, "फ़िर आग के लिए तैयार रहो."
अंग्रेज़ी - (If you-non muslim and you turn muslim, No matter whatever you do in life straight to heaven....Then be ready for the fire."
इस वीडियो को दक्षिणपंथी ट्विटर हैंडल Kreately.in ने शेयर करते हुए लिखा, "हम क्रिकेट खेलने के अलावा हर चीज में माहिर हैं" और साथ में ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा हैशटैग #ICCworldCup2022 #PAKTeam भी कैप्शन में जोड़ा गया है.
इसके अलावा वीडियो पर लिखा नज़र आता है- पाक क्रिकेटर्स या मौलवी. मुग़लों के कारनामे. और साथ में
ट्वीट का आर्काइव यहां देखें.
Kreately.in ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज से भी इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है. अन्य पोस्ट यहां देखें.
एक अन्य ट्विटर यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेज़ी में कैप्शन दिया, जिसका हिन्दू अनुवाद है – "पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 11 क्रिकेटर नहीं 11 मौलवी हैं"
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
इसी ट्वीट का लिंक हमें हमारे टिपलाइन नंबर पर भी वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक करने के लिए प्राप्त हुआ.
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है.
क्या श्रीराम कृष्णन को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि लम्बे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अहमद शहज़ाद और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान रह चुके तिलकरत्ने दिलशान के इस वीडियो का संबंध किसी हालिया प्रसंग से नहीं है बल्कि यह सालों पुराना वीडियो है.
हमें अपनी जांच के दौरान यह वीडियो NewsX के यूट्यूब चैनल पर 4 सितंबर 2014 को अपलोड किये गए एक वीडियो रिपोर्ट में मिला.
वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीलंका के दाम्बुला में पाक-श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे मैच के बाद ड्रेसिंग जाते हुए अहमद शहज़ाद दिलशान को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह देते हुए कैमरे में कैद हो गए.
अहमद शहज़ाद ने दिलशान को कहा, "यदि आप एक गैर-मुस्लिम हैं और आप मुस्लिम हो जाते हैं, चाहे आप अपने जीवन में कुछ भी करें, आप सीधे स्वर्ग में जायेंगे."
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जांच का आदेश दिया था.
इसी घटना के वीडियो को एबीपी न्यूज़ और ज़ी न्यूज़ ने भी अपनी सितंबर 2014 की रिपोर्ट में जगह दी थी.
5 सितंबर 2014 को प्रकाशित एनडीटीवी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने एक वनडे के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को धार्मिक सलाह देने के लिए अहमद शहज़ाद की आलोचना करते हुए इसे एक "बेवकूफ़ बयान" बताया था.
शहरयार खान ने कहा था, "यह वास्तव में एक मूर्खतापूर्ण बयान था. मैदान पर धर्म के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है, ख़ासकर जब आप विदेश दौरे पर हों."
रिपोर्ट में पीसीबी प्रमुख के हवाले से बताया गया है कि "खिलाड़ियों के अनुबंध पर यह उल्लेख किया गया है कि आपको मैदान पर धर्म के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. ऐसा कहने के बाद, यह आक्रामक लहजे में नहीं कहा गया था. यह एक दोस्ताना सलाह थी लेकिन यह निश्चित रूप से मूर्खतापूर्ण थी."
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अगस्त 2014 में श्रीलंका का दौरा किया था. जहां दोनों टीमों ने 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेला था. तीसरा वनडे मैच दाम्बुला में 30 अगस्त को खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी. इस मैच में तिलकरत्ने दिलशान ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वायरल वीडियो इसी मैच के बाद का है.
क्या शाहरुख़ खान ने किया 'आप' का समर्थन? नहीं, वीडियो से छेड़छाड़ की गई है