HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पहलगाम: नौसेना अधिकारी के आखिरी वीडियो से जोड़कर मीडिया ने किया भ्रामक दावा

वीडियो में पहलगाम की घाटियों पर डांस करते दिख रहा कपल आशीष सेहरावत और उनकी पत्नी हैं जिन्होंने बूम से बातचीत में दावे का खंडन किया है.

By -  Shefali Srivastava |

24 April 2025 4:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया यूजर के साथ तमाम हिंदी मीडिया न्यूज आउटलेट ने भी इसे विनय का आखिरी वीडियो बताया.

बूम ने वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान की आशीष सेहरावत के रूप में की. आशीष ने हमसे बातचीत में वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि वीडियो में मृतक नौसेना अधिकारी नहीं बल्कि वह और उनकी पत्नी दिखाई दे रहे हैं.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में एक विदेशी नागरिक और स्थानीय युवक समेत 26 लोगों की मौत हुई. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली.  

आतंकियों की गोली का शिकार हुए लोगों में हरियाणा के करनाल निवासी नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं जो अपनी पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. विनय और हिमांशी की 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी.

आतंकी हमले के बाद हिमांशी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बता रही थीं कि कैसे आतंकियों ने उनके पति को गोली मारी.

सोशल मीडिया पर वायरल 18 सेकंड की क्लिप में एक कपल वादियों के बीच डांस करते नजर आ रहा है.

प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, 'पहलगाम अटैक से पहले विनय नरवाल और हिमांशी की आखिरी वीडियो...'

इसके अलावा नवभारतटाइम्स.कॉम, न्यूज18 हिंदी और टाइम्सनाउ नवभारत जैसे न्यूज वेबसाइट ने भी विनय और हिमांशी का आखिरी वीडियो बताते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की.




 न्यूज18 ने बिना स्पष्टीकरण के इसे फैक्ट चेक का रूप देते हुए रिपोर्ट अपडेट कर दी.


फैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान भारतीय रेलवे में तैनात आशीष सेहरावत और उनकी पत्नी यशिका शर्मा के रूप में की है.

बूम से बातचीत में आशीष ने हमें वीडियो का मेटाडेटा भी उपलब्ध कराया जिसके अनुसार, वीडियो हमले से आठ दिन पहले 14 अप्रैल 2025 को शूट किया गया था. 




 इसके आगे हमसे बातचीत में आशीष ने बताया, "यह वीडियो हमने 14 अप्रैल 2025 को पहलगाम में शूट किया था. वहां हमले के बाद हमें दोस्तों के कॉल आने लगे जिसके बाद हमने एक नॉर्मल वीडियो पोस्ट कर सिर्फ यह बताने की कोशिश की कि हम सुरक्षित हैं और वापस आ चुके हैं. लेकिन वीडियो पर नफरती कमेंट के चलते हमें इसे डिलीट करना पड़ा."

आशीष ने आगे बताया कि उनके कुछ करीबियों ने उन्हें बताया कि उनके वीडियो का गलत इस्तेमाल हो रहा है और मीडिया में इसे शहीद नौसेना अधिकारी विनय नरवाल और उनकी पत्नी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इसके चलते आशीष और उनकी पत्नी ने 23 अप्रैल को इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लोगों से गलत खबरें फैलाने वाले अकाउंट को रिपोर्ट करने की अपील की. 

आशीष ने बूम को यह भी बताया कि वह गलत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहते हैं.


आर्काइव लिंक


Tags:

Related Stories