पाकिस्तान -अफगानिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच सोशल मीडिया पर तालिबान के पाकिस्तान का फाइटर जेट JF-17 को मार गिराने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा रेखा (डूरंड लाइन) पर पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 को मार गिराया. वायरल वीडियो में आग और उसमें जलते हुए विमान को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के बाड़मेर के भीमडा गांव का है. 28 जुलाई 2022 को यहां भारतीय वायुसेना का विमान MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 9 अक्टूबर 2025 को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले हुए थे. तालिबान ने हमलों का आरोप पाकिस्तान पर लगाया था. 11अक्टूबर की रात को अफगानिस्तान के सैन्य बलों ने पाकिस्तान में सेना की चौकियों पर जवाबी हमला बोला. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. इस तनाव के बीच पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के 200 सिपाहियों को मारने का दावा किया है तो वहीं अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मारने का दावा किया है.
क्या है वायरल दावा :
मीडिया आउटलेट पंजाब केसरी ने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सैन्य विवाद से जोड़कर एक वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, 'तालिबान ने पाकिस्तान का जेट डूरंड लाइन पर गिरा दिया.' आर्काइव लिंक
एक अन्य यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'एक तरफ अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत में है और दूसरी तरफ तालिबान ने पाकिस्तान का फाइटर जेट JF-17 डूरंड लाइन पर गिरा दिया...' आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
3 साल पुराना वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार 28 जुलाई 2022 को रात्रि लगभग 9 बजे राजस्थान के बाड़मेर जिले के भीमडा गांव के निकट भारतीय वायुसेना का विमान MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान के दोनों पायलट शहीद हो गए थे.
बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था MIG-21
इंडिया टाइम्स की 29 जुलाई 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना के दो सीटों वाले मिग-21 प्रशिक्षण विमान ने राजस्थान के उतरलाई वायुसेना अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. रात्रि 9:10 बजे यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया था.
न्यूज एजेंसी ANI ने भी 28 जुलाई 2022 को अपने एक्स हैंडल पर दुर्घटना के वीडियो को शेयर किया था.
भारतीय वायु सेना ने 26 सितंबर 2025 को मिग-21 को आधिकारिक रूप से सेना के बेड़े से रिटायर कर दिया है.


