Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • एशिया कप में मिली हार के बाद...
फैक्ट चेक

एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस के तोड़फोड़ के दावे से पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एशिया कप 2022 का है, जहां पाकिस्तान से मैच हारने के बाद अफगानी फैंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तोड़फोड़ की थी.

By -  Jagriti Trisha
Published -  30 Sept 2025 12:10 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Check on video falsely claimed to show Pakistani fans vandalising stadium after Asia Cup 2025 loss

    दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर हार के बाद पाकिस्तानी फैंस द्वारा स्टेडियम में तोड़फोड़ के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है.

    बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो का एशिया कप 2025 से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो एशिया कप 2022 का है जहां पाकिस्तान से मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के समर्थकों ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हंगामा कर दिया था.

    भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया में जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शक दीर्घा में कुछ लोग तोड़फोड़ करते और पाकिस्तानी जर्सी पहने लोगों के ऊपर कुर्सी फेंकते नजर आ रहे हैं.

    यूजर इसके साथ लिख रहे हैं कि भारत से मिली हार के पाकिस्तानी पागल हो गए हैं और दुबई क्रिकेट स्टेडियम में तोड़फोड़ कर रहे हैं.

    पड़ताल में क्या मिला:

    वीडियो 2022 का है

    संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ 2022 की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 7 सितंबर 2022 की है, जब युएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान से मिली करीबी हार के बाद अफगान समर्थकों ने स्टेडियम में हंगामा कर दिया था.

    असल में अफगानिस्तान जीत के बहुत करीब पहुंच गया था. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उसके सिर्फ एक विकेट बाकी था. लेकिन नसीम शाह के दो गेंद पर दो शानदार छक्कों ने पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिला दी और एक विकेट से मिली हार के साथ ही अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल की रेस बाहर हो गया.

    अफगान समर्थकों ने किया था बवाल

    असल में 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद पाकिस्तानी और अफगानी दर्शकों के बीच कहासुनी और झड़प देखने को मिली थी.

    इंडिया टुडे और अरब न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि मैच खत्म होते ही दोनों टीम के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी. अफगानी समर्थकों ने 'अफगानिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए स्टेडियम में कथित तौर पर तोड़फोड़ की. द प्रिंट की रिपोर्ट में WION न्यूज के पाकिस्तान संवाददाता अनस मलिक के हवाले से बताया कि यूएई पुलिस ने स्टेडियम के अंदर और बाहर हंगामा करने के आरोप में कई अफगानी फैंस को हिरासत में लिया था.

    तब बूम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इससे जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट साझा की गई थी.


    यह भी पढ़ें -सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को 'आतंक की धरती से आया खिलाड़ी' नहीं कहा


    Tags

    Asia Cupindia vs pakistan matchOld video
    Read Full Article
    Claim :   एशिया कप 2025 में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानियों ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में तोड़फोड़ मचा दी.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!