HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

छात्र लीग की रैली का पुराना वीडियो बांग्लादेश में हिंदुओं के विरोध प्रदर्शन का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो 2023 का है, शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन छात्र लीग ने इस रैली का आयोजन किया था.

By - Jagriti Trisha | 11 Aug 2024 11:00 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक रैली के वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बांग्लादेश के हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं.

वायरल वीडियो किसी जुलूस का है, जिसमें भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है. इस रैली में शामिल सभी ने ऑरेंज कलर की टीशर्ट और पीली टोपी पहन रखी है. रैली में आगे की तरफ एक गाड़ी है जिसपर बांग्लादेश का झंडा लगा है. वीडियो में शेख हसीना समर्थित नारे भी सुने जा सकते हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2023 का है. बांग्लादेश छात्र लीग द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया था. छात्र लीग शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का स्टूडेंट विंग है.  

गौरतलब है कि बांग्लादेश में सियासी उठापटक के बीच 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वहां नोबेल पुरस्कार विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया.

आरक्षण प्रणाली के विरोध से जन्मी हिंसा के बीच बांग्लादेश के विभिन्न कोने से लगातार हिंसा और लूटपाट की खबरें आ रही हैं. इस दौरान कई जिलों में हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों पर भी हमले किए गए. अब वहां हिंदू संगठन भी इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. 

हिंदू समुदायों ने 9 अगस्त को ढाका स्थित नेशनल प्रेस क्लब से शाहबाग तक मार्च निकाला. उन्होंने अल्पसंख्यक मंत्रालय की स्थापना, अल्पसंख्यक संरक्षण आयोग का गठन, अल्पसंख्यकों के पर हमलों को रोकने के लिए सख्त कानून और 10 प्रतिशत संसदीय सीटों की आवंटन जैसी चार सूत्रीय मांगें रखी हैं.

एक्स पर इस असंबंधित वीडियो को शेयर करते हुए दक्षिणपंथी यूजर @ajaychauhan41 ने लिखा, 'ढाका की सड़कों पर भगवा सैलाब. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में बांग्लादेश के हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें आवामी लीग के नेता और पूर्व सांसद शेख तन्मय के इंस्टाग्राम हैंडल पर इससे मिलती हुई एक तस्वीर मिली.



इस पोस्ट के कैप्शन के अनुसार यह बांग्लादेश छात्र लीग द्वारा आयोजित रैली की तस्वीर है. शेख तन्मय ने पोस्ट में यह भी बताया था कि इस छात्र सभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. 

यह तस्वीर 2 सितंबर 2023 को पोस्ट की गई थीं. इससे स्पष्ट था कि यह बांग्लादेश में जारी हिंसा से पहले का वीडियो है. 

हमें बांग्लादेश छात्र लीग की नेत्रकोना जिला इकाई के फेसबुक पेज पर इस रैली की कुछ और तस्वीरें मिलीं.

Full View


इसके कैप्शन के मुताबिक, बांग्लादेश छात्र लीग द्वारा "राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और बंगमाता शेख फजीलातुन नेचा मुजीब" की स्मृति में गफरगांव उपजिला छात्र लीग और नगरपालिका छात्र लीग द्वारा यह आयोजन किया गया. यानी इस वीडियो का हिंदू समुदाय द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है. 

इसके अलावा हमें इस पेज पर बांग्लादेश छात्र लीग द्वारा जारी किया गया एक सर्कुलर भी मिला. इसमें उन्होंने रैली की सफल बनाने के लिए लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही इसमें सुहरावर्दी उद्यान में आयोजित सभा का भी जिक्र था, जिसमें शेख हसीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.

नीचे वायरल वीडियो के विजुअल्स और छात्र लीग के फेसबुक से मिले विजुअल्स के बीच तुलना की गई है. 



Related Stories