बांग्लादेश में रथ यात्रा के दौरान हुए हादसे का वीडियो हिंदुओं पर बम अटैक के दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के बोगुरा जिले में 7 जुलाई को एक रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से हुई मौत का है.
बांग्लादेश के बोगुरा में जुलाई महीने में रथ यात्रा के दौरान हुए हादसे का वीडियो हिंदुओं पर बम हमले के दावे से वायरल है. सोशल मीडिया पर वायरल विचलित करने वाले वीडियो में कुछ बेजान सड़क पर पड़े दिख रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी मची है. यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में एक हिंदू कैंप पर जिहादियों ने बम से हमला कर दिया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं की मौत हो गई.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल वीडियो बांग्लादेश के बोगुरा जिले में 7 जुलाई 2024 को हुई एक घटना का है, जब एक रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के पीएम पद से अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद बड़े स्तर पर राजनीतिक अराजकता और हिंसा फैली हुई है. बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की खबरें भी सामने आ रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश में एक हिन्दू कैम्प पर जिहादियों ने बम मारकर हमला किया, जिसमें सैकड़ों औरतें मारी गयीं. बम जिस कैम्प पर फेंका गया वो सिर्फ महिलाओं और बच्चोँ का कैम्प था. मैंने तो हमेशा से कहा है कि जमात ए इस्लाम हिजड़ों की फौज है जो महिलाओं को मारती है.'
एक्स (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को इनविड टूल की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें बांग्लादेश के एक वीडियो क्रिएटर द्वारा फेसबुक पर 7 जुलाई 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो पोस्ट मिला.
पोस्ट में लिखा गया, "ब्रेकिंग न्यूज, बोगरा में भयानक हादसा हुआ है. करंट लगने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. कम से कम 29 लोगों को गंभीर हालत में हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. यह हादसा आज लगभग शाम 5:30 बजे बोगुरा शहर के सेउजगरी अमताली मोर इलाके में हुआ है."
इससे संकेत लेते हुए संबंधित कीवर्ड से बांग्ला भाषा में गूगल पर सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं.
बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट Dainik Purbokone की 7 जुलाई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, "बोगुरा कस्बे के सेउजगरी अमताली चौराहे पर हिंदू रथ यात्रा के दौरान पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई."
रिपोर्ट में बोगुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हवाले से लिखा गया, "शाम 5 बजे सेउजगरी इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा निकली थी. जब रथयात्रा सेउजगरी अमताली चौराहे पर पहुंची तो यात्रा में रथ के स्टील के गुंबद सड़क पर लगे हाई वोल्ट वाले बिजली के तारों के संपर्क में आ गए. घटना में तीन महिलाएं और दो पुरुष सहित पांच लोगों की मौत हो गई. कम से कम 30 लोग घायल हो गए."
बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट Unmochon TV और Desh TV पर भी इस घटना की मीडिया रिपोर्ट देखीं जा सकती हैं.
BD News24 की रिपोर्ट में बताया गया गया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हर साल सेउजगरी से शुरू होकर बनानी शिव मंदिर तक जाती है और फिर वहीं वापस लौट आती है. रिपोर्ट में घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी चित्ता पॉल के हवाले से बताया, "शिव मंदिर पहुंचने से पहले ही रथ अमताली में बिजली के हाई वोल्टेज तार से टकरा गया जिससे यह हादसा हो गया."