HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

पोलिंग बूथ पर वोटों की धांधली का यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2019 में बंगाल के किसी इलाके का है. इसका लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है.

By - Shefali Srivastava | 24 April 2024 9:18 AM GMT

एक पोलिंग बूथ पर कथित रूप से वोटों की धांधली के पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो मई 2019 से ही इंटरनेट पर उपलब्ध है और इसका वर्तमान में जारी लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. 

वीडियो में हरी साड़ी पहने महिला ईवीएम के पास खड़ी नजर आती है जो पोलिंग एजेंट मालूम होती है. तभी एक दूसरी महिला पर्ची कटाकर वोट डालने ईवीएम कंपार्टमेंट में जाती है. इतने में पहले से खड़ी महिला भी वहां पहुंचती है और उसका हाथ पकड़कर बटन दबाती है. यही प्रकिया वह दूसरी महिला वोटर्स के साथ भी दोहराती नजर आती है. गौरतलब है कि ईवीएम कियोस्क मतदाता के अलावा किसी और का प्रवेश सख्त वर्जित होता है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसे होगा 400 पार... पता नही ये कहा का वीडियो है लेकिन इससे पता चलता है की लोकतंत्र खतरे में हैं.'


आर्काइव लिंक

इसी तरह एक्स पर एक यूजर @Manikantrao_ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसे होगा 400 पार'


पोस्ट लिंक

आर्काइव लिंक

 दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ.


फैक्ट चेक

यह वीडियो बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान भी वायरल था. बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. 

बूम ने वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल लेंस पर रिवर्स इमेज चेक किया. इस दौरान हमें 15 मई 2019 का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें वायरल हो रहा वीडियो देखा जा सकता है.


पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें 

मई 2019 में यही वीडियो कुछ वेरिफाइड एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया था. रीता बनर्जी @Rita_Banerji नाम की यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भारत में महिलाओं के लिए स्वतंत्र वोटिंग नहीं है! ग्रामीण बंगाल में एक गांव के मतदान केंद्र में चुनाव अधिकारी की तरह दिखने वाली एक महिला कुछ महिला मतदाताओं का हाथ पकड़ती है और जिस पार्टी को वह वोट देना चाहती है, उसके लिए EVM पर बटन दबाती है. आश्चर्य है कौन सी पार्टी?"

ओरिजनल पोस्ट (No independent vote for women in India! In rural Bengal what looks like a female election officer in a voting booth in a village, takes the hand of each woman voter and presses the #EVM button for the party that she is to favor. Wonder which party?)

पोस्ट देखें 

आर्काइव लिंक देखें

हिंदुस्तान टाइम्स के पॉलिटिकल एडिटर विनोद शर्मा ने भी 15 मई 2019 को यही वीडियो पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग पर तंज किया था.

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

NewsCentral 24*7 पर 16 मई 2019 को यह रिपोर्ट पब्लिश थी जिसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शामिल है. इसे हालांकि रिपोर्ट में घटना की जगह नहीं बताई गई थी पर कहा जा रहा है कि वीडियो बंगाल के किसी इलाके का है. रिपोर्ट में लिखा है, "वीडियो का वास्तविक स्त्रोत और जगह की पुष्टि नहीं की जा सकी है. हालांकि कहा जा रहा है कि यह ग्रामीण बंगाल में किसी इलाके का है," (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)


बूम स्वतंत्र रूप से घटना के स्थान और तारीख की पुष्टि नहीं कर सका, लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है और लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ा नहीं है.

Related Stories