HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ओडिशा में स्टेज प्ले के बीच मारपीट का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि भड़काऊ बयान देने के कारण हिंदू व्यक्ति द्वारा मौलाना की पिटाई करने दावा भ्रामक है. वीडियो ओडिशा के संबलपुर में स्टेज प्ले के दौरान हुई एक घटना का है.

By - Rohit Kumar | 23 Sept 2024 5:44 PM IST

ओडिशा के संबलपुर जिले में एक नाटक के दौरान अभिनय कर रहे एक कलाकार पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स झूठा सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम व्यक्ति (मौलाना) हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहा था इसलिए हिंदू व्यक्ति ने मंच पर ही उसकी पिटाई कर दी.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो धर्म परिवर्तन से जुड़े विषय पर हो रहे एक नाटक के दौरान हुई घटना का था. नाटक के दौरान कलाकारों के अभिनय का एक दृश्य इतना वास्तविक और डरावना था कि कुछ दर्शक उत्तेजित हो गए थे. तभी एक दर्शक ने कलाकार पर हमला कर दिया था.

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति 100 हिंदुओं को मुसलमान बनाऊंगा कि बात कहता नजर आ रहा है.

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'मौलाना - 100 हिंदुओं को मुसलमान बनाऊंगा. पता नहीं कहां का वीडियो है, लेकिन जोरदार है.'

(आर्काइव लिंक)

 फेसबुक पर भी इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. 


(आर्काइव लिंक)


फैक्ट चेक : वीडियो एक नाटक के दौरान एक द्वारा दर्शक द्वारा कलाकार पर हमले का है

मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर हिंदू व्यक्ति द्वारा उसकी पिटाई का दावा भ्रामक है. 

बूम ने दावे की पड़ताल की. हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के कमेंट में कई ऐसे रिप्लाई मिले जिसमें इसे एक नाटक के दौरान की घटना बताई गई.

एक एक्स यूजर ने वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'लोगों को गुमराह मत करो. यह ओडिशा में कहीं जात्रा (नाटक) का एक दृश्य था. लेकिन दर्शकों ने अति संवेदनशील या इमैच्योर होने होने के कारण इसे वास्तविक समझकर अभिनेता पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें किसी भीड़ या किसी अन्य चीज की कोई संलिप्तता नहीं है.'

जात्रा एक लोकप्रिय लोक कलामंच है, जो भारत के पूर्वी क्षेत्र में प्रचलित है. यह एक नाट्य अभिनय है जिसमें संगीत, अभिनय, गायन, और नाटकीय वाद-विवाद होता है. 

हमने इससे संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें इस घटना की कई उड़िया मीडिया आउटलेट रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यह वायरल वीडियो वाले दृश्य और स्क्रीनशॉट भी शामिल हैं.

ओडिशा टीवी की 11 सितंबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना पिछले सप्ताह की संबलपुर जिले के नक्सापाली इलाके की है.

रिपोर्ट के अनुसार, जात्रा पार्टी 'स्वर्ण महल' के कलाकार मंच पर ‘Swami Pain Pachhe Narkaku Jibi’ नाटक पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी अचानक दर्शकों में से एक युवक पंडाल पर चढ़ गया और प्रदर्शन कर रहे एक कलाकार की पिटाई कर दी.



 रिपोर्ट में बताया गया कि नाटक के दौरान अपने अभिनय के तहत तीन-चार कलाकारों (विलेन) ने एक दूसरे कलाकार (नायक) को एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. कलाकारों के अभिनय का यह दृश्य इतना वास्तविक और डरावना था कि कुछ दर्शक जोश में आ गए और उन्होंने मंच पर पानी बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इसी बीच एक व्यक्ति ने शैतान की भूमिका निभा रहे कलाकारों की पिटाई कर दी.

कलिंग टीवी की रिपोर्ट में भी यही जानकारी बताई गई. रिपोर्ट के अनुसार, यह धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ दृश्य था. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए नाटक को रोक दिया गया था, जिसे दोबारा शुरू किया गया.

न्यूज आउटलेट Nandighosha TV के यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना की वीडियो रिपोर्ट है जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य देखे जा सकते हैं.  

Full View

Tags:

Related Stories