सोशल मीडिया पर न्यूयार्क टाइम्स अख़बार का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर के साथ अंग्रेज़ी में लिखा है, "चौकीदार चोर है.'
राजस्थान में बीजेपी नेता की पिटाई की तस्वीर उत्तर प्रदेश से जोड़कर वायरल
इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा है "अब सचमुच में विश्व गुरु हो गए, डंका बज रहा है !!चौकीदार ही चोर है !!".
तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, "अब तो न्यूयार्क टाइम्स के पहले पेज पर"
फ़ैक्ट-चेक
बूम पहले भी न्यूयार्क टाइम्स के नाम से वायरल इस स्क्रीनशॉट का फ़ैक्ट-चेक कर चुका है लेकिन उस समय इस तस्वीर के साथ एकदूसरी हेडलाइन लिखी गई थी. ये बिल्कुल वही तस्वीर है जो नये दावे से शेयर हो रही है जिसमें सिर्फ़ इसकी हेडलाइन बहल दी गई है.
मास्क पहने राहुल गांधी की तस्वीरें भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर को व्यंग के रूप में बनाया गया था और इसी वजह से इसमें कई गलतियाँ भी हैं.
यह तो पता नहीं लगा कि ये एडिटेड तस्वीर किसने बनाई था लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि अखबार के मास्टहेड में महीने की स्पेलिंग गलत लिखी है. इसमें SEPTEMBER की वर्तनी को 'SETPEMBER' लिखा है. इसके आलावा बूम ने 26 सितम्बर का उस दिन का न्यूयार्क टाइम्स अख़बार भी निकाला जिसका पहला पेज बिलकुल अलग था. न्यूयार्क टाइम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर का खंडन किया था.