मास्क पहने राहुल गांधी की तस्वीरें भ्रामक दावे से वायरल
वायरल तस्वीरों को शेयर कर तंज कसते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने मास्क पहनकर खाना खाया.
मुँह पर मास्क लगाये और सामने खाने की प्लेट रखे राहुल गाँधी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर भ्रामक दावे किये जा रहे हैं. यूज़र्स तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि राहुल गाँधी मास्क लगाकर खाना खा रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल दावा ग़लत है, खाना खाते समय राहुल गाँधी ने मास्क उतार दिया था.
चीते को गले लगाकर सोते व्यक्ति का ये वीडियो असल में दक्षिण अफ्रीका से है
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हैं, एक जिसमें राहुल गाँधी एक डाइनिंग टेबल पर मास्क लगाये एक महिला के बग़ल में बैठे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बग़ल में खाने की प्लेट के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं.
भाजपा के हरियाणा आईटी सेल प्रमुख अरुण यादव ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा "मास्क लगाकर खाना खाने वालापहला आदमी."
ये तस्वीर फ़ेसबुक पर भी वायरल है.
इन तस्वीरों का एक कोलाज 28 जनवरी को एक फ़ेसबुक पेज 'पिद्दी जी कहिन' पर लगभग इसी कैप्शन के साथ शेयर किया गया.
राजस्थान के दौसा ज़िले का वीडियो उत्तर प्रदेश से जोड़कर ग़लत दावे से वायरल
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल तस्वीरों के बारे में इंटरनेट पर खोजा तो पाया कि इनकी कहानी कुछ अलग ही है.
Picture 1
हमें तमिलनाडु की कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 24 जनवरी को ट्वीट की गई कुछ तस्वीरें मिलीं जिनमें वायरल तस्वीर भी शामिल थी.
ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "प्यार करने वाले और दयालु तमिल लोगों के साथ भोजन करना एक खुशी की बात है. - अध्यक्ष राहुल गांधी."
बूम को इस आयोजन से जुड़ी कई ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट भी मिलीं जिनमें राहुल गाँधी की बिल्कुल यही तस्वीर प्रयोग की गई है जिसमें वो बिना मास्क के खाना खाते नज़र आ रहे है. 25 जनवरी 2021 को द् हिंदू में प्रकाशित एक ख़बर में लिखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा पर थे जहां उन्होंने इरोड के ओडानिलई में जनता के साथ खाना खाया.
'आप' गुड़गांव ने कांग्रेस घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की
PuthiyathalaimuraiTV ने 24 जनवरी 2021 को एक वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें राहुल गाँधी खाना खाने से पहले मास्कलगाकर तस्वीरें खिंचवाते नज़र आ रहे हैं.
Picture2
तस्वीर में राहुल गांधी को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य लोगों के साथ बैठे दिखाया गया है. तस्वीर में बाकी लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं, वहीं राहुल गांधी ने मास्क पहना है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो राहुल गांधी की हाल ही में पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की यात्रा का है. राहुल गाँधी को चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ स्वर्ण मंदिर में लंगर खाते देखा गया.
वन इंडिया हिंदी के यूट्यूब चैनल पर 27 जनवरी को अपलोड किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ लंगर में बिना मास्क के लंच करते दिख रहे हैं.