HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सर्वे में इंडिया गठबंधन की जीत की बताने वाला न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी का वीडियो फर्जी है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, वीडियो में चित्रा त्रिपाठी की असली आवाज को हटाकर अलग से एक फर्जी आवाज जोड़ी गई है.

By - Rohit Kumar | 4 March 2024 2:48 PM GMT

सोशल मीडिया पर आज तक न्यूज चैनल की एंकर चित्रा त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में चित्रा त्रिपाठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना और आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत की बात करती नजर आ रही हैं. लोग वीडियो को सच मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, वीडियो में चित्रा त्रिपाठी की असली आवाज को हटाकर अलग से  एक फर्जी आवाज जोड़ी गई है. 

वीडियो में चित्रा त्रिपाठी कहती दिखाई दे रही हैं कि इंडिया गठबंधन ने आरएसएस और बीजेपी की नींद उड़ा दी है. वीडियो में हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 24 के एक सर्वे के हवाले से वह यह कहते दिखाई दे रही हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने इंडिया गठबंधन के जीतने की संभावना बताई है. एनडीए गठबंधन तो महज चौदह फीसदी वोटों पर सिमट कर रह गया है.

फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लगता है बीजेपी ने हार के डर से इनका पेमेंट रोक दिया है, इस लिए सच्चाई मुंह से निकल रही है'

Full View


सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है. 



आर्काइव पोस्ट यहां देखें.  



फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा. हमने पाया कि वायरल वीडियो में चित्रा त्रिपाठी के लिप्स का मूवमेंट्स भी आवाज से मेल खाता हुआ नहीं दिखाई दे रहा था. 

हमने आज तक के यूट्यूब चैनल पर चित्रा त्रिपाठी का यह वीडियो ढूंढ़ा. हमें यूट्यूब चैनल पर 21 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया यह वीडियो भी मिला. वायरल वीडियो में इसी मूल वीडियो की असली आवाज को अलग एक फर्जी आवाज को जोड़कर बनाया गया था. यह वीडियो चित्रा त्रिपाठी के शो 'दंगल' का है, जिसमें वह 6 पैनल सदस्यों के साथ मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा कर रही थीं.

Full View


इस मूल वीडियो में 2 मिनट 6 सेकंड से चित्रा त्रिपाठी की ड्रेस, मनोभाव और हैंड मूवमेंट्स को वायरल वीडियो से मिलते जुलते हुए देखा जा सकता है. 

और अधिक पुष्टि के लिए हमने चित्रा त्रिपाठी के एक्स अकाउंट को भी देखा. चित्रा त्रिपाठी ने एक एक्स यूजर द्वारा शेयर की गई वीडियो पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि यह फेक न्यूज़ है, मेरे वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.


अधिक स्पष्टीकरण के लिए बूम ने चित्रा त्रिपाठी से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया, 'वायरल वीडियो फेक है.'

इसके अलावा हमें न्यूज 24 के चैनल पर भी ऐसी कोई सर्वे रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह दावा किया गया हो कि 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया हो.


Related Stories