HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

केरल में मुस्लिम लीग की रैली में हिंदू विरोधी नारों वाली न्यूज 18 की पुरानी क्लिप वायरल

बूम ने पाया कि न्यूज 18 की वीडियो क्लिप पिछले साल जुलाई 2023 की है जब केरल में मुस्लिम लीग की रैली में कथित रूप से हिंदू विरोधी नारे लगे थे.

By - Shefali Srivastava | 25 April 2024 3:42 PM IST

टीवी न्यूज चैनल न्यूज 18 की एक वीडियो वायरल है जिसमें केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की एक रैली में लगे हिंदू विरोधी नारों को लेकर कांग्रेस को घेरा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं. बूम ने पाया कि न्यूज 18 का यह वीडियो पिछले साल जुलाई 2023 का है. उस दौरान मणिपुर हिंसा के विरोध में मुस्लिम लीग के यूथ विंग ने केरल के कासरगोड में रैली निकाली थी. 

न्यूज 18 की क्लिप में बताया गया कि मणिपुर हिंसा के विरोध में केरल के कासरगोड में मुस्लिम यूथ विंग ने रैली निकाली जिसमें भड़काऊ और आपत्तिजनक नारेबाजी की गई. न्यूज रिपोर्ट के जरिए एंकर अमन चोपड़ा कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि मुस्लिम लीग विपक्ष के INDIA गठबंधन का हिस्सा है. 

वायरल वीडियो को फेसबुक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, 'ये है केरल की एक मुस्लिम रैली. इसे मुस्लिम लीग ने निकाला था. ये वही मुस्लिम लीग है, जो कांग्रेस के गठबंधन में शामिल है और वायनाड से, राहुल गांधी को समर्थन दे रही है. ध्यान से सुनो हिन्दुओं, नारे भी सुनो और इस रैली को समर्थन देने वाली, कांग्रेस को भी समझो. अभी भी वक्त है हिन्दुओं.'


पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

इसी तरह एक्स यूजर @scribe9104 ने रैली में लगे नारों को हाइलाइट करते हुए लिखा, 'हिंदुओं को जिंदा जला देंगे, उनको मंदिरों में लटका देंगे, वो रामायण नहीं पढ़ पाएंगे” इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की केरल में रैली. ये वही पार्टी है जिसे राहुल गांधी विदेश में बैठ कर सेक्युलर बता रहे थे, जिसके समर्थन से वो वायनाड में चुनाव लड़ रहे हैं और और जो विपक्षी गठबंधन “इंडिया” का हिस्सा है. #INDIAAlliance

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2023 का है जब केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की रैली में हिंदू विरोधी नारे लगाए गए थे. बूम को न्यूज 18 के वीडियो की पूरी क्लिप भी मिली जिसका तीन मिनट से अधिक का हिस्सा वायरल किया जा रहा है. 

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए बूम ने संबंधित कीवर्ड 'केरल मुस्लिम लीग रैली हिंदू विरोधी नारे' से गूगल पर सर्च किया. 26 जुलाई 2023 को न्यूज वेबसाइट डेकन हेराल्ड में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसे न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से शेयर किया गया था. इसमें बताया गया था कि मुस्लिम यूथ लीग की रैली में भड़काऊ भाषण लगाने पर 300 से अधिक के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.


रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रही रैली का स्क्रीनशॉट भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि 25 जुलाई 2023 को कासरगोड के कान्हनगड में आयोजित मु्स्लिम यूथ लीग की रैली में भड़काऊ नारेबाजी हुई थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हिंदू विरोधी नारेबाजी करने पर यूथ लीग के नेता अब्दुल सलाम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

खबर में बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय का ट्वीट भी था, जिसे 26 जुलाई 2023 को शेयर किया गया था. पोस्ट देखकर स्पष्ट है कि मालवीय उसी रैली का जिक्र कर रहे थे जो वर्तमान में वायरल है.

बीजेपी ने आलोचना करते हुए कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा था, "यह बेहद निंदनीय है जिस तरह के नारे केरल में मुस्लिम लीग की रैली में लगाए गए. जहां कहा गया - तुम्हें मंदिर के दरवाजे पर जिंदा लटका देंगे, मैं यह समझने में विफल हूं कि ऐसे भड़काऊ नारों के बावजूद न तो कांग्रेस और न ही कम्युनिस्ट के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई की."

आगे सर्च करने पर हमें न्यूज 18 हिंदी के वीडियो का लिंक मिला जिसका एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है. 26 जुलाई 2023 को अपलोड हुए वीडियो का टाइटल है- Desh Nahi Jhukne Denge With Aman Chopra: मुस्लिम लीग का 'हिंदू जलाओ' प्लैन ?

वीडियो में 3.07 मिनट से 6.08 मिनट तक का हिस्सा वायरल किया जा रहा है. 

Full View


इतना ही नहीं बूम को बुलेटिन में एंकरिंग करने वाले न्यूज 18 के सीनियर एडिटर अमन चोपड़ा का एक पोस्ट भी मिला, इसमें उन्होंने अपनी कवरेज का 9.52 मिनट का एक क्लिप शेयर कर कांग्रेस और गठबंधन पर निशाना साधा था. यह पोस्ट 27 जुलाई 2023 को शेयर किया गया था.


पोस्ट देखें 

आर्काइव लिंक देखें 

Tags:

Related Stories