HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राष्ट्रपति भवन में पेंटिंग सुभाष चन्द्र बोस बने किसी कलाकार की नहीं है

नेटिज़ेंस दावा कर रहे हैं कि यह पेंटिंग एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी की है.

By - Sumit | 25 Jan 2021 10:30 PM IST

राष्ट्रपति भवन में प्रेज़िडेंट राम नाथ कोविंद द्वारा स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के एक चित्र का अनावरण करते हुए तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. दावा है कि यह चित्र सुभाष चंद्र बोस का अभिनय करते हुए गुमनामी फ़िल्म के एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी का है. गुमनामी एक बंगाली फ़िल्म है जो बोस के जीवन पर आधारित है.

कई सत्यापित ट्विटर हैंडल जैसे राजदीप सरदेसाई, ऋचा चड्ढा आदि (यहां देखें) ने इस चित्र के अनावरण की फ़ोटो राष्ट्रपति भवन द्वारा हुई एक शर्मनाक गलती के रूप ट्वीट की. बाद में ऋचा चड्ढा और राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट डिलीट कर दिया.

सुभाष चंद्र बोस यानी नेताजी की 23 जनवरी 2021 को 125 वीं सालगिराह मनाई गयी. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में इस पेंटिंग के अनावरण के अवसर पर यह दावे वायरल हुए हैं.

क्या प्रियंका गाँधी ने जो बाइडन को शुभकामनाएं देते हुए मोदी की आलोचना की?

'राष्ट्रगान' और बोस-टैगोर विवाद – क्या है पूरा सच?

इस आयोजन की तसवीरें प्रेज़िडेंट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गयी थीं.

जल्द ही नेटिज़ेंस इन तस्वीरों को भ्रामक रूप से 2019 में आई सृजित मुखर्जी की फ़िल्म गुमनामी से जोड़कर शेयर करने लगे. पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने प्रेज़िडेंट के ट्वीट को क्वोट ट्वीट कर लिखा: "सर आपने नेताजी का किरदार निभाने वाले कलाकार के चित्र का अनावरण कर दिया..."


इसी तरह कई यूज़र्स इस ट्वीट को क्वोट ट्वीट कर रहे हैं. यही दावे फ़ेसबुक पर भी वायरल हैं.


नहीं, 26 जनवरी पर राष्ट्रगान न बजाने पर बंद नहीं किये जाएंगे यु.पी के मदरसे

फ़ैक्ट चेक

बूम ने प्रेज़िडेंट राम नाथ कोविंद द्वारा अनावरण की तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही फ़ोटो पर ब्लैक एंड वाइट में सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस का 11 जनवरी 2020 को किया हुआ एक ट्वीट मिला.


इस लेख के लिखे जाने तक चंद्र कुमार बोस द्वारा फिर वही तस्वीर ट्वीट की गयी. उन्होंने अफ़वाहों को ख़ारिज़ किया. 


स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित 2015 के एक ब्लॉग में यही तस्वीर मिली. हालांकि यह ब्लैक एंड वाइट थी. बूम फ़ोटो का ओरिजिन स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सकता परन्तु यह पोस्ट इस बात की पुष्टि करती है कि तस्वीर गुमनामी फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले से मौजूद है.


गुमनामी फ़िल्म के डायरेक्टर सृजित मुखर्जी ने भी ट्वीट कर इस चित्र के आसपास फ़ैल रही अफ़वाहों को शांत किया.


एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया और आर्टिस्ट परेश मैती को शुभकामनाएं दी. चटर्जी ने कहा कि वे गर्वित हुए क्योंकि नेताजी से उनका किरदार इतना मिला.

द इकनोमिक टाइम्स की 25 जनवरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ राष्ट्रपति भवन ने वायरल दावों को वायर एजेंसी आई.ए.एन.एस से बात करते हुए ख़ारिज़ किया है. बूम ने चित्रकार परेश मैती, चंद्र कुमार बोस और राष्ट्रपति भवन से संपर्क किया है. जवाब मिलने पर लेख अपडेट किया जाएगा.

Tags:

Related Stories