टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम से एक कथित ट्वीट (Tweet) का स्क्रीनशॉट वायरल है. वायरल ट्वीट में लिखा है कि "गोल्ड मेडल लाने का कोई अर्थ नहीं रह जाता, जब देश के किसान सरकारी अत्यचार से खून की आँशु रो रहें हो। हज़ार ग़मों में, एक ख़ुशी कोई मायने नहीं। किसान खुश नहीं तो हिंदुस्तान ख़ुश नहीं."
सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्वीट को असली मानकर ख़ूब शेयर कर रहे हैं. बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट नीरज चोपड़ा के नाम पर बनाये गए एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल @neeraj_Chopra_ से किया गया है जो कि अब सस्पेंड किया जा चुका है.
नहीं, CNN ने 'मास्क पहनने' और 'शांतिपूर्ण' कब्ज़े के लिए तालिबान की प्रशंसा नहीं की
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बीते 15 अगस्त को दिल्ली में सम्मानित किया गया था.
फ़ेसबुक पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा कि 'सोच बदलो-देश बदलो, आखिर किसान का बेटा है किसानों के हक की बात करेगा। जब भूमि-पुत्र ही खुश नहीं तो हम कैसे खुश रहेंगे। जय जवान - जय किसान'
कोटा में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकी हमला बताकर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले ट्विटर हैंडल @neeraj_Chopra_ पर जाकर देखा. हमने पाया कि यह ट्विटर हैंडल अब अस्तित्व में नहीं है. इसे डिलीट कर दिया गया है या फिर ट्विटर द्वारा हटाया जा चुका है.
इसके बाद हम जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर देखा. इस दौरान हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार की आलोचना से संबंधित कोई बात कही हो. नीरज चोपड़ा ने आख़िरी ट्वीट 16 अगस्त को किया था जिसमें उन्होंने भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट का उत्साहवर्धन करते हुए ट्वीट किया था.
ज़ी न्यूज़ के ऑफ़िस में तोडफ़ोड़ और सुधीर चौधरी पर हमले के दावे का सच क्या है
पिछले कुछ समय में एक ट्रेंड उभरकर सामने आया है जिसमें अपनी बातों व विचारों को सेलिब्रिटीज़ के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल बनाकर ट्वीट कर दिया जाता है, ताकि यूज़र इसपर विश्वास करें और उसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करें