जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह माता का भजन गाते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो को हाल का बताकर कटाक्ष किया जा रहा है कि देखलो जो कल तक हिन्दू धर्म का मजाक बनाते थे आज माता के भजन गा रहे हैं.
16 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला गहरी लाल रंग की पगड़ी पहनकर दोनों हाथ ऊपर उठाकर भजन गा रहे है. आसपास काफ़ी भीड़ देखी जा सकती है. कुछ लोग विपक्षी दलों को निशाना बनाते हुए भी वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बूम ने आपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2015 का है. जब नवरात्रि के दौरान जम्मू में शिवसेना ने माता की छड़ी यात्रा का आयोजन किया था.
बाड़मेर के हिंगलाज मंदिर में पूजा-अर्चना पर गहलोत सरकार ने नहीं लगाई रोक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'ये मे क्या देख रहा हूं मित्रों, जम्मू कश्मीर फारूक अब्दुल्ला माता रानी का भजन..चलो बुलावा आया है.. माता ने बुलाया है.
ये हे बदलाव देख लो मित्रो। जो कल तक मेरे भगवान मेरे धर्म का मजाक उडाते थे। आज भजन गा रहे हे माता रानी के, अच्छी बात हे,जय श्री महाकाल। जय माता दी'
फ़ेसबुक पर ये विडियो काफ़ी वायरल है जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्डस की मदद से इंटरनेट पर खोजबीन की लेकिन हालिया कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती होयूट्यूब पर सर्च करने पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) की 14 अक्टूबर 2015 की वीडियो मिली. 52 सेकंड की इस वीडियो में वायरल क्लिप का हिस्सा भी देखा जा सकता है.
वीडियो के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाले हिंदू त्योहार के पहले दिन जम्मू में रघुनाथ मंदिर का दौरा किया. फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने मंच पर प्रसिद्ध भजन 'माता का बुलावा' गाकर सभी को चौंका दिया.
14 अक्टूबर 2015 का एएनआई का ट्वीट भी मिला जिसमें फ़ारुख अब्दुल्ला माता का भजन गा रहे हैं.
एक अन्य वेबसाईट 'द क्विन्ट' के यूट्यूब चैनल पर भी 14 अक्टूबर 2015 को अपलोडेड यह वीडियो देखा जा सकता है. जिसमें फ़ारूक़ अब्दुल्ला माता का भजन गा रहे हैं.
इस वीडियो के मुताबिक भी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने मंगलवार को जम्मू के हेरिटेज रघुनाथ बाजार का दौरा किया. उन्होंने वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के लिए माता का भजन गाया और नृत्य किया, उन्हें नवरात्रि की बधाई भी दी.
आगे न्यूज़18 हिन्दी की14 अक्टूबर 2015 की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार नवरात्रि के मौके पर मंगलवार को जम्मू में शिवसेना ने माता की छड़ी यात्रा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए न सिर्फ 'जय माता' का जयकारा लगाया बल्कि 'चलो बुलावा आया है' भजन भी गुनगनाया.
अजमेर शरीफ़ दरगाह: लंगर की कढ़ाही में जूते पहनकर उतरने का झूठा दावा वायरल