उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीच सड़क पर एक युवती के साथ हुई छेड़खानी का मामला गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि छेड़खानी का आरोपी व्यक्ति एक मुस्लिम है.
बूम ने जांच में पाया कि युवती से छेड़खानी करने वाला युवक हिंदू धर्म से संबंधित है, जिसका नाम रोहित है. मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दो अलग-अगल क्लिप का एक कोलाज है. पहली क्लिप में एक व्यक्ति बीच सड़क पर एक लड़की को छेड़ते हुए दिखाई दे रहा है. दूसरी क्लिप में आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में दिखाया गया है.
फेसबुक पर एक यूजर ने दोनों वीडियो के एक कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर वाले पांच वक्त के नमाजी भाई जान लड़की छेड़ते हुए और लड़की छेड़ने के बाद.’
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से सर्च किया तो हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. इन रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल भी हैं.
आजतक और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना यूपी के मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की है. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित चौड़ी गली में 5 फरवरी 2025 को रोहित नाम के एक युवक ने बीच रास्ते पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी.
रिपोर्ट के अनुसार, एक लड़की बाजार से लौट रही थी. इसी दौरान एक युवक पैदल चलते हुए उसके पास आया और लड़की के सामने खड़ा हो गया. उससे जबरन बात करने लगा और बार-बार लड़की का रास्ता रोकता रहा. लड़की किसी तरह वहां से बचकर भागी तो युवक उसका पीछा करने लगा. तब आसपास के लोगों के रोकने पर वह रुका.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद 2 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया, 'युवती के साथ अभद्र व्यवहार/छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.' पुलिस के इस प्रेस नोट में युवक नाम रोहित और पिता का नाम समय सिंह बताया गया है.
पुलिस के एक्स हैंडल पर नई मंडी की सर्किल ऑफिसर रूपाली राव की एक बाइट भी शेयर की गई है. वीडियो में वह बताती हैं, “घटना को संज्ञान में लेते हुए थाना मंडी ने तुरंत इसमें सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी लड़के का नाम रोहित है और वह थाना भोपा का रहने वाला है. रोहित को गिरफ्तार लिया गया है.”
बूम ने मुजफ्फरनगर के नई मंडी सर्किल ऑफिसर रुपाली राव से बात भी की. उन्होंने स्पष्ट किया इस मामले में किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक एंंगल नहीं है. रुपाली राव ने कहा, "आरोपी का नाम रोहित है, उसके मुस्लिम होने का दावा गलत है. "