HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

केरल में मुस्लिम महिला का अपने बेटे से शादी करने का झूठा दावा वायरल

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में मां अपने बेटे के 'इतिकाफ' पूरा करने पर उसे गले से लगा रही थी.

By - Rohit Kumar | 25 Jun 2024 11:23 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला एक लड़के को माला पहनाने के बाद उसे गले लगाते दिख रही है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि केरल में एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के निधन के बाद अपने बेटे से शादी कर ली है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि केरल में मुस्लिम महिला के अपने बेटे से शादी करने का दावा गलत है. वायरल वीडियो मां अपने बेटे के इतिकाफ पूरा करने के बाद खुशी से गले लगा रही थी और माला पहनाकर उसका स्वागत कर रही थी.

एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'केरल में जीनत जहां नाम की एक मुस्लिम महिला, जिसके पति का निधन हो चुका था और उसके 3 बच्चे थे, ने अपने ही घर में अपने सबसे बड़े बेटे से शादी कर ली.'


(आर्काइव पोस्ट)

दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो अंग्रेजी कैप्शन के साथ प्राप्त हुआ.

फैक्ट चेक 

बूम ने फैक्ट चेक के लिए वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फेसबुक पर Sofi tv नाम के एक पेज पर 13 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो एक मुस्लिम मां के अपने बेटे को उसके इतिकाफ के बाद गले लगाने और चुमने का है.

इस फेसबुक वीडियो के साथ उर्दू टेक्स्ट में एक कैप्शन दिया गया था, जिसमें बताया गया कि एक मां अपने शहजादे (बेटे) को उसके इतिकाफ के बाद उसे चूम रही हैं. मूल उर्दू कैप्शन (میرا شہزادہ اعتکاف کے بعد چمیاں لے رہا).  


(आर्काइव लिंक)

एक अन्य वीडियो में भी उसके साथ दिए गए टेक्स्ट में यही बताया गया था. 

दरअसल 'इतिकाफ' इस्लाम में एक धार्मिक पंरपरा है रमजान के आखिरी 10 दिन यानी 21 रोजे से ईद का चांद दिखने तक लोग मस्जिद में रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं. 

इसके अलावा हमने वायरल दावे को लेकर मीडिया रिपोर्ट भी सर्च कीं. लेकिन हमें कोई भी ऐसी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो यह दावा करती हो कि केरल में किसी मुस्लिम महिला ने अपने बेटे से शादी की हो.

हालांकि हम स्पष्ट रूप से यह नहीं पता लगा सके कि वीडियो कब का है और कहां का है, लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो केरल का नहीं है. और मां का अपने बेटे से शादी करने का दावा भी गलत है. 

Related Stories