सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग 2-3 बाइक सवारों के साथ रात के समय सड़क पर मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बरेली, उत्तर प्रदेश में मुस्लिम लोगों ने रंग लगे हिन्दू व्यक्तियों को घेर के पीटा.
बूम ने पाया कि ये घटना राजस्थान के जयपुर शहर की है जिसमें किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
क्या अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट्र की मांग? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Radhe Shyam ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'दिनांक 18/03/22 बहेड़ी, बरेली , यूपी में अभी केवल एक मुस्लिम विधायक जीता है तो होली पर इनकी हिम्मत देखिए ,रंग लगे बाइक सवारों को घेर के पीटा😡😡 यह वीडियो योगीजी तक पहुंचाए ताकी इनकी भी गर्मी निकल सकें'.
इसके अलावा फ़ेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने इसी दावे के साथ यह वीडियो पोस्ट की है.
पश्चिम बंगाल : ममता सरकार ने मुस्लिम व्यापारियों के टैक्स भरने का नहीं किया है ऐलान
इसके अलावा ट्विटर पर भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया गया है जिसे आप यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया तो ट्विटर पर एक यूज़र Prabha Upadhyay@BJP का 16 मार्च का ट्वीट मिला जिसके अनुसार ये घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है.
इसकी मदद से हमने घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट खोजी तो हिन्दी न्यूज़पेपर दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार 8 दिन पहले जयपुर के एक होटल 'शुकुन पैलेस' में कुछ युवकों की होटल कर्मचारियों के साथ कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट में एक युवक के सर में अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.
दैनिक भास्कर के अनुसार युवकों के नाम विशाल यादव, हिमांशु सैन, मोनू यादव, पुष्पेंद्र, कनक वर्धन व मानवेन्द्र हैं. रिपोर्ट में आगे लिखा है कि पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनके नाम इस प्रकार हैं- सुरेश, प्रहलाद कुमार बलाई, अमन, अशोक, अनिल पापड़दा, लखन बैरवा, मुकेश कुमार बैरवा, लालचंद बैरवा, महेन्द्र राव.
पुलिस द्वारा मारपीट का पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल
इसके बाद बूम ने जयपुर के वैशाली नगर थाने से संपर्क किया. सब इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने बूम को बताया, "घटना 14 मार्च की रात की है. कुछ युवकों और होटल कर्मचारियों में झगड़ा हुआ जिसमें एक युवक की सिर में चोट के करण मौत हो गई थी. घटना में किसी तरह का धार्मिक या सांप्रदायिक एंगल नहीं है. दोनों पक्ष एक ही धर्म के हैं. इस मामले में 8 लोगों की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है."
उपरोक्त रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि घटना उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की नहीं है, न ही इसका होली के त्योहार से कोई संबंध है.