मुंह में पानी भरकर फूलों पर थूकते लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स वीडियो को भारत के संदर्भ में शेयर करते हुए कह रहे हैं कि एक मुस्लिम लड़का मंदिर के बाहर फूल में पानी थूककर उन्हें बेच रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है. इसका भारत से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो में दिख रही गाड़ी की नंबर प्लेट से भी स्पष्ट है कि वीडियो भारत का नहीं है.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जिहादियों का फूलजिहाद देखो. यह जिहादी की औलाद बेचने से पहले फूल को गंदा कर रहा है. यह एक मंदिर के सामने फूल बेच रहा है, हम ये फूल भगवान को अर्पण करते हैं ,हम तरस खा कर इन लोगों से फूल लेतें हैं के ये बच्चे हैं गरीब हैं, इस उम्र में काम करना पड़ रहा है बेचारों को, इनसे खरीदो.'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है. दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक : वीडियो पाकिस्तान का है
मुस्लिम लड़के द्वारा मंदिर के बाहर पानी से थूककर फूल बेचने का दावा गलत है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमने पाया कि यह वीडियो पहले पाकिस्तान का बताकर शेयर किया गया था. हमें सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट मिले, जिसमें वीडियो को पाकिस्तान में मीम्स की तरह शेयर किया गया था.
पीले रंग की कार की नंबर प्लेट पाकिस्तान के सिंध की है
इसके अलावा हमने देखा कि वायरल वीडियो में लड़के के पीछे एक गाड़ी दिखती है, जिसमें पीले रंग की नंबर प्लेट पर 'AQV-503' लिखा हुआ दिखाई देता है.
हमें पाकिस्तान के सिंध प्रांत में प्रयोग की जाने वाली ऐसी ही नंबर प्लेटें मिलीं. बूम ने इससे पहले भी पाकिस्तान के सिंध के ऐसे वीडियो का फैक्ट चेक किया था, जिनमें इसी तरह की पीले रंग की वाली नंबर प्लेटें थीं और उन्हें भारत का बताकर शेयर किया गया था.
बूम ने पाया कि मार्च 2023 में सिंध सरकार ने वाहन पंजीकरण के लिए पीले रंग वाली नंबर प्लेटों को जारी करना बंद कर दिया. द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सिंध सरकार ने लोगों से अपनी पीली नंबर प्लेटों को एडवांस्ड नंबर प्लेटों से बदलने के लिए कहा था.
इसके अलावा हमें यूट्यूब पर सिंध में प्रयोग की जाने वाली इस तरह की पुरानी नंबर प्लेटों के डिजायन वाले वीडियो मिले, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से इस घटना की पुष्टि नहीं कर सका लेकिन हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि फूलों पर थूकने वाले लड़के का वायरल वीडियो पाकिस्तान का है.