HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फास्ट चेक

आंध्र प्रदेश में हुई हत्या का वीडियो दिल्ली का बताकर सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि यह घटना दिल्ली में नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के पालनाडु में हुई थी और इसमें पीड़ित और हमलावर दोनों मुस्लिम थे.

By - Jagriti Trisha | 31 July 2024 7:05 PM IST

Claim

सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर हुई वीभत्स हत्या का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को दिल्ली के सराय काले खां इलाके की घटना बताते हुए यह सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम ने एक हिंदू युवक की हत्या कर दी. एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '...दिल्ली सराय काले खां के पास की घटना, जावेद ने हिंदू युवक रोहित का कत्ल कर दिया...'

वहीं कुछ यूजर्स ने इसे हाल में मुंबई के धारावी में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता अरविंद वैश्य की हत्या से भी जोड़ा. वायरल वीडियो के प्रकृति के कारण हम इसके पोस्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

Fact

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. यह घटना दिल्ली में नहीं बल्कि 17 जुलाई 2024 को आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के विनुकोंडा में हुई थीअसल में यह वीडियो इससे पहले भी मुस्लिम द्वारा हिंदू युवक की हत्या के सांप्रदायिक दावे से वायरल था. तब जांच के दौरान हमने पाया था कि घटना में आरोपी और मृतक दोनों ही मुस्लिम समुदाय से आते थे.

संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें मृतक की पहचान वाईएसआर कांग्रेस (युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस) के स्टूडेंट विंग के सदस्य शेख राशिद बताई गई थी. वहीं हमलावर की पहचान सत्तासीन टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के स्थानीय नेता शेख जिलानी के तौर पर की गई थी. इसके अलावा, हमें 18 जुलाई की अमर उजाला और डेक्कन हेराल्ड की भी रिपोर्ट मिली. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने घटना में किसी तरह के राजनितिक एंगल को खारिज करते हुए इसका कारण आपसी रंजिश बताया था. पालनाडु पुलिस ने अपने 26 जुलाई के एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि मामले में जिलानी समेत छः अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है. पूरा फैक्ट चेक नीचे पढ़ें-


Tags:

Related Stories