उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गया है लेकिन उससे संबंधित गलत सूचनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं. 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद है कई खबरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच परिणामों से जोड़कर मुनव्वर राणा की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो किसी एयरपोर्ट पर सामान की ट्रॉली के साथ दिख रहे हैं.
तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश छोड़ने कि जो बात कही थी उसके अनुसार वह प्रदेश छोड़ रहे हैं.
बूम ने पाया कि तस्वीर पुरानी है जिसका यूपी चुनावों से कोई संबंध नहीं है.
पत्रकार अभिसार शर्मा के नाम से वायरल यह ट्वीट फ़र्ज़ी है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र India Against Urban Naxals ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है,'अच्छा चलता हुं दुवाओ में याद रखना...'.
कर्नाटक का पुराना वीडियो बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से जोड़कर वायरल
यही तस्वीर शेयर करते हुए अनेक यूज़रों ने फ़ेसबुक पोस्ट किये हैं, जिन्हें आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी कई यूज़रों ने इस तस्वीर को शेयर किया है. @theUnethical1 ने ट्वीट करते हुए लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है 'प्रस्थान, यूपी छोड़ रहा हूँ इससे पहले की देर हो जाए.'
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो कुछ खास परनाम नहीं मिलें. इसके बाद बूम ने मुनव्वर राणा के फ़ेसबुक अकाउंट को चेक किया, जहां हमें वायरल हो रही तस्वीर के साथ कुछ और तस्वीर मिलीं जो 3 अक्टूबर 2015 को पोस्ट की गई थी.
इसके बाद हमने मुनव्वर राणा से संबंधित किवर्ड डालकर सर्च किया तो aajtak की 10 मार्च की रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, 'मुनव्वर राणा के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, कहा था- योगी दोबारा बने सीएम तो छोड़ दूंगा यूपी '.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुनव्वर राना ने योगी आदित्यनाथ के दोबारा जीतने पर उत्तर प्रदेश को छोड़ने का बयान दिया था इसीलिए चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है जिसके मद्देनज़र उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
बिहार में दहेज की मांग करते दूल्हे का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
आगे जब हमने मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने वाले बयान का संदर्भ पता करने की कोशिश की तो टाइम्स ऑफ इंडिया कि 15 सितंबर 2021 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें मुनव्वर राणा कहते हैं कि,"मुझे गलत समझा गया. मेरा मतलब यह था कि अगर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता ओवैसी के कारण योगी फिर से सत्ता में आए, तो मैं यूपी छोड़ दूंगा. मैं योगी से नहीं ओवैसी से नाराज़ था."