फैक्ट चेक

मुंबई में बीच सड़क पर युवती की हत्या का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. युवती का नाम आरती यादव और आरोपी युवक का नाम रोहित यादव है. दोनों एक ही धर्म और जाति से हैं.

By -  Rohit Kumar | By -  Anmol Alphonso |

28 Jun 2024 4:38 PM IST

मुंबई में बीच सड़क पर युवती की हत्या का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर एक युवक द्वारा युवती की बेरहमी से हत्या किए जाने का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि सलीम नाम के एक मुस्लिम युवक ने प्रेम प्रस्ताव स्वीकार न करने पर अपने साथ पढ़ने वाली हिंदू युवती आरती का बीच सड़क पर ही कत्ल कर दिया है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. यह घटना 18 जून 2024 की मुंबई के वसई ईस्ट चिंचपाड़ा इलाके की है. युवती का नाम आरती यादव और आरोपी युवक का नाम रोहित यादव है. आरोपी और मृतका दोनों एक ही धर्म और जाति से हैं.

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सलीम ने अपने साथ पढ़ने वाली आरती को प्रपोज किया पर आरती ने मना कर दिया उसके बाद सलीम ने खुलेआम रोड में ही आरती का कत्ल कर दिया और लाश के पास आराम से खड़ा हो गया किसी की हिम्मत नहीं हुई उससे कुछ बोलने की. इन जिहादियों की ताकत तो दिनों दिन बड़ती ही चली जा रही है.'



फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है. 



फैक्ट चेक 

बूम को फैक्ट चेक के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर 18 जून 2024 की न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें घटना से संबंधित वायरल वीडियो और स्क्रीनशॉट भी शामिल थे.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार 18 जून 2024 की मुंबई के वसई ईस्ट चिंचपाड़ा इलाके की है. मृतक युवती का नाम आरती यादव और आरोपी युवक का नाम रोहित यादव है. दोनों रिलेशनशिप में थे.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और आरती दोनों एक साथ में काम पर जा रहे थे तभी रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद रोहित कहीं से एक हथियार लेकर आया और आरती के सिर पर हमला कर दिया. वह आरती के सिर पर तब तक मारता रहा जब तक कि युवती की मौत नहीं हो गई. 

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि दोनों युवक युवती पिछले 6 साल से रिलेशन में थे. दो महीने पहले ही युवती ने आरोपी युवक से ब्रेकअप कर लिया था. युवक को युवती का किसी और युवक से संबंध होने का शक था. इसी के चलते उसने युवती की हत्या कर दी. 

वालिव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को युवती की हत्या के लिए प्रयोग किया गया रिंच भी मिला. News24 पर भी इस घटना की रिपोर्ट देखी जा सकती है. 

आरोपी और पीड़िता दोनों हिंदू हैं: वसई पुलिस

बूम ने अधिक स्पष्टिकरण के लिए वसई-विरार के वालिव पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. सीनियर इंस्पेक्टर जयराम रणवरे ने बूम को बताया, "वायरल दावा गलत है, आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू हैं. आरोपी का नाम रोहित यादव है."


Tags:

Related Stories