HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को केक खिलाने की फ़ोटो गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की है और इसमें सपा कार्यकर्ता उनके तस्वीर को केक खिलाते नज़र आ रहे हैं.

By -  Runjay Kumar |

20 Sept 2022 6:01 PM IST

सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें सफ़ेद कुर्ता पजामा और लाल टोपी पहना एक व्यक्ति मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को मिठाई जैसे दिखने वाली चीज खिलाता नज़र आ रहा है. वायरल तस्वीर को अखिलेश यादव के साथ अप्रत्यक्ष रूप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है और यह दावा किया जा रहा है उन्होंने अपने जीवित पिता के फ़ोटो को मिठाई खिलाई.

वायरल हो रही तस्वीर में समाचार एजेंसी एएनआई का लोगो भी मौजूद है. साथ ही फ़ोटो के ऊपर एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है "जिंदा बाप को फ़ोटो में मिठाई खिलाने का काम तो सिर्फ़ महापुरुष ही कर सकता है".

स्कूली बच्ची को किडनैप करने के दावे से वायरल यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को एक ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. कैप्शन में लिखा हुआ है, "जीवित पिता का श्राद्ध करते हुए कलयुगी बेटे भैयाजी". बता दें कि मुलायम सिंह यादव के बेटे व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके समर्थक भैयाजी भी कहते हैं.


फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल तस्वीर से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे तस्वीर की पड़ताल के लिए गूगल लेंस की मदद से सर्च किया तो हमें समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ़ से 22 नवंबर 2021 को ट्वीट किए कुछ फ़ोटोज मिले, इनमें वायरल तस्वीर भी शामिल थी.


ट्वीट में लिखे कैप्शन के अनुसार 2021 में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में हवन कार्यक्रम आयोजित किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक भी काटा था.

जांच के दौरान ही हमें 22 नवंबर 2021 को ही एएनआई के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया एक वीडियो भी मिला, जो वायरल फ़ोटो से संबंधित था. इस रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी की टोपी पहने सपा कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सामने रखकर पहले हवन करते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद वे लोग गाजे बाजे की धुन पर केक काटते हुए और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को केक खिलाते भी नज़र आ रहे हैं.


इस दौरान हमने पाया कि जो व्यक्ति मुलायम सिंह की तस्वीर पर केक खिलाते नज़र आ रहे हैं, उन्होंने अखिलेश यादव की तरह की कपड़े पहन रखे हैं. लेकिन वे अखिलेश यादव नहीं है. आप नीचे मौजूद फ़ोटो से इस अंतर को साफ़ समझ सकते हैं.


वायरल तस्वीर से जुड़े दृश्य एनडीटीवी और नवभारत टाइम्स द्वारा ज़ारी किए गए वीडियो रिपोर्ट में मौजूद हैं.

नहीं, श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य ने राहुल गांधी को आशीर्वाद देने से नहीं किया मना

Tags:

Related Stories