फैक्ट चेक

बीजेपी ने अपने कैंपेन में फरीदाबाद की जर्जर सड़कों को दिल्ली का बताया

बूम ने पाया कि बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रही खस्ताहाल सड़कें भाजपा शासित हरियाणा के फरीदाबाद की हैं.

By -  Jagriti Trisha |

15 Jan 2025 5:11 PM IST

BJP shared Faridabads dilapidated roads with the claim of Delhi

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने 'अब नहीं सहेंगे- बदल के रहंगे' कैंपेन की शुरुआत की है. इसके तहत बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए बदहाल सड़कों को दिखाया और दावा किया कि ये दिल्ली की सड़कें हैं. 

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि बीजेपी ने वीडियो में जिन सड़कों को दिखाया है असल में वे बीजेपी शासित राज्य हरियाणा के फरीदाबाद की सड़कें हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में विधानासभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान होना है, जिसके नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे. 

लगभग 35 सेकंड के इस वीडियो में एक ऑटो जर्जर सड़क से गुजर रही है. ऑटो में सवार दो महिलाऐं और चालक खराब सड़कों का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी की आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनने में भूल हो गई, अब नहीं सहेंगे-बदल के रहेंगे.

बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया और आम आदमी पर निशाना साधा.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके बाद वीडियो को बीजेपी दिल्ली के अलावा उनके अन्य समर्थकों ने भी बड़े पैमाने पर शेयर किया.

इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली की खस्ताहाल सड़क के दावे से एक एडिटेड तस्वीर शेयर की थी. तब बूम ने इस तस्वीर का भी फैक्ट चेक किया था. रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.

फैक्ट चेक: वीडियो में दिख रही सड़क दिल्ली नहीं बल्कि हरियाणा में है

वीडियो को गौर से देखने पर हमें पीछे की तरफ "ठाकुर उदयपाल सिंह धर्मशाला" का एक साइनबोर्ड दिखा. 



बूम ने गूगल मैप्स पर इस धर्मशाला खोज की तो पाया कि यह हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है.

Full View


इस लोकेशन के स्ट्रीट व्यू को एक्सप्लोर करने पर उदयपाल सिंह धर्मशाला के साइनबोर्ड के अलावा वायरल वीडियो से मेल खाते अन्य विजुअल्स भी देखे जा सकते हैं.



पुष्टि के लिए हमने उदयपाल सिंह धर्मशाला से भी संपर्क किया, जिन्होंने बूम को बताया कि यह दिल्ली में नहीं बल्कि हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है.

वीडियो में पानी से भरी हुई सड़क वाले कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें दिल्ली की बादली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव के फेसबुक पेज पर एक वीडियो मिला. इस वीडियो में बीजेपी द्वारा शेयर किए गए विज्ञापन का खंडन करते हुए सड़क की लोकेशन फरीदाबाद सेक्टर 87 स्थित इंद्रा कॉम्प्लेक्स बताई गई थी.

Full View


इस वीडियो में कुछ स्थानीय लोगों के बयान और वायरल वीडियो के विजुअल्स मौजूद हैं. हमने गूगल मैप्स पर इसके लोकेशन की तलाश की तो पाया कि यह लोकेशन भी फरीदाबाद में है और उदयपाल धर्मशाला से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है.

Full View


नीचे वायरल वीडियो और स्ट्रीट व्यू के विजुअल्स की तुलना देखी जा सकती है.



आप ने की बीजेपी के खिलाफ शिकायत

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी द्वारा शेयर किए गए विज्ञापन का खंडन करते हुए एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में फरीदाबाद की मूल लोकेशन दिखाई गई है.


इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने भारतीय निर्वाचन आयोग में बीजेपी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. आप ने बीजेपी पर गलत सूचना फैलाने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

इस शिकायत में कहा गया कि भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक झूठा वीडियो शेयर किया, जिसमें दिल्ली की सड़कों की हालत दयनीय दिखाई गई है. जबकि वीडियो में दिखाई गई सड़क वास्तव में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है.

Tags:

Related Stories