स्कूली बच्ची को किडनैप करने के दावे से वायरल यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है.
एक स्कूली बच्ची को बस स्टॉप से दो बाइक सवार युवकों द्वारा किडनैप करने के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि स्कूल की नाबालिग छात्रा को नशा सुंघाकर 'ग़लत हरकत' करने के लिए दो युवकों ने अपहरण कर लिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल ड्रेस पहने बस स्टैंड में बैठी बच्ची को दो युवक अपनी बाइक में बिठाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. कार में बैठे हुए उनका वीडियो बनाने वाला युवक उनका पीछा करता है और थोड़ा आगे जाकर उन्हें रोक लेता है. शुरुआत में दोनों बाइक सवार पूछताछ करने पर बच्ची को अपने घर की होने का दावा करते हैं मगर जब कार वाला युवक उनकी पिटाई करता है तो दोनों बच्ची का अपहरण करने की बात क़बूल लेते हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है.
महिला को घसीटते 'मौलवी' का स्क्रिप्टेड वीडियो असल घटना के रूप में वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "दरिंदों से सावधान। स्कूल की नाबालिग छात्रा को नशा सुंघाकर कर अपहरण कर गलत हरकत करने के लिए ले जा रहे दो दरिंदों को फरिश्ता बनकर आए इस बोस ने पिछा कर पकड़ा ओर खूब धुलाई की। एवं बच्ची की लाज एवं जिंदगी दोनों बच्चाई। बोस की इंसानियत हिम्मत जज्बे एवं बहादुरी को लख लख सलाम बधाई एवं साधुवाद। ऐसी मानवता जज्बा एवं हिम्मत अगर हर इंसान दिखाए तो ऐसे दरिंदो की हिम्मत नहीं की फिर किसी बच्ची को आंख उठाकर देखने की। एक बार फिर फ़रिश्ते बोस के जज्बे एवं बहादुरी को लख लख बधाई सलाम एवं साधुवाद."
पोस्ट यहां देखें.
एक अन्य यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बस स्टैंड पर स्कूली छात्रा का लाइव अपहरण." पोस्ट यहां देखें.
कोलकाता में हुई ईडी की रेड का वीडियो गुजरात के आप नेता से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से वीडियो का मूल स्त्रोत खोजने की कोशिश की. हमें जांच के दौरान यह वीडियो यूट्यूबर नवीन जांगरा के वेरिफ़ाईड यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2022 को अपलोड हुआ मिला.
हलांकि, वीडियो में कहीं भी इसके स्क्रिप्टेड होने या असल घटना होने का ज़िक्र नहीं किया गया है. और ना ही टाइटल में किसी तरह की जानकारी दी गई है.
इसके बाद हमने यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध अन्य वीडियोज़ को चेक किया. इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो में पीले रंग की टीशर्ट - जिसके आगे और पीछे दोनों तरफ़ प्रिंट है, पहने नवीन को अन्य वीडियो में भी देखा.
5 अगस्त 2022 को अपलोड की गई एक वीडियो में नवीन जांगरा को उसी टीशर्ट में देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ एक डिस्क्लेमर दिया गया है जिसके अनुसार वीडियो में दिखाई गई घटना को महज़ मनोरंजन के उद्देश्य से माना जाना चाहिए.
इसके अलावा, 12 जुलाई 2022 के एक अन्य वीडियो में भी यूट्यूबर नवीन जांगरा को हूबहू पीले रंग की उसी टीशर्ट में देखा जा सकता है. वीडियो के डिस्क्लेमर के अनुसार वीडियो में दिखाई गई घटना को केवल मनोरंजन के उद्देश्य से माना जाना चाहिए.
जांच के दौरान ही हमें 30 जून 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला जिसमें नवीन को उसी वेशभूषा में देखा जा सकता है. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो महज़ मनोरंजन के लिए बनाया गया है.
इन तीनों वीडियो में दिखाई गई कहानियों में नवीन अलग-अलग किरदार निभाते नज़र आते हैं. और वीडियो के डिस्क्लेमर में इन वीडियोज़ को असल घटना नहीं बल्कि मनोरंजन के लिए बनाया गया कंटेंट बताया गया है.
हमने वायरल वीडियो और अन्य वीडियोज़ में नज़र आने वाले एक्टर के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. जो हमें इस नतीजे पर पहुंचाता है कि वायरल वीडियो भी एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है, नाकि कोई असल घटना.
नहीं, श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य ने राहुल गांधी को आशीर्वाद देने से नहीं किया मना