फैक्ट चेक

2019 में रिलीज़ हो चुकी फ़िल्म 'मुद्दा 370' का ट्रेलर नई फ़िल्म का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 'मुद्दा 370 J&K' का ट्रेलर है और यह फ़िल्म दिसंबर 2019 में रिलीज़ हो चुकी है.

By - Sachin Baghel | 9 Sept 2022 3:15 PM IST

2019 में रिलीज़ हो चुकी फ़िल्म मुद्दा 370 का ट्रेलर नई फ़िल्म का बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है ये एक फ़िल्म का ट्रेलर है जो आने वाली है. कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म का नाम धारा 370 है और कश्मीर फ़ाइल्स के बाद ये नई फ़िल्म आ रही है जो तलहका मचा देगी. कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस फ़िल्म को हिट करवाने की अपील कर रहे हैं.

वायरल वीडियो देखने पर समझ आता है कि वीडियो कश्मीर को केंद्र में रखकर बनाया गया है जिसमें भारतीय सेना, कश्मीरी हिन्दुओं पर अत्याचार, कथित इस्लामी कट्टरता और पाकिस्तान की कश्मीर विवाद में भूमिका आदि का बार-बार ज़िक्र किया गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 'मुद्दा 370 J&K' का ट्रेलर है और यह फ़िल्म दिसंबर 2019 में ही रिलीज़ हो चुकी है.

अफ़गान-पाक मैच के बाद वायरल हुआ बीबीसी हिंदी का यह फ़र्ज़ी ट्वीट

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'कश्मीर फाइल्स के बाद गजब की फिल्म आ रही है मेरे सनातनी भाईयों मुद्दा-370 J&K. यह फिल्म फिर तहलका मचा देगी देखिये ट्रेलर और सुनिए दोस्तों☝️ हर हाल में हिट कराना है इसे'.


फ़ेसबुक पर यह वायरल वीडियो बहुत वायरल है.


ट्विटर पर भी इसी दावे से यह वीडियो काफी वायरल है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से पूरा देखा तो अंत में 'मुद्दा 370 J&K अ फ़िल्म बाय राकेश सावंत' लिखा हुआ दिखता है.


जब हमने इस नाम से इंटरनेट पर सर्च किया तो आईएमडीबी (IMDb) वेबसाइट के अनुसार यह एक फ़िल्म है जो 13 दिसंबर 2019 को रिलीज़ हो चुकी है.

आगे वेबसाइट के मुताबिक़ 'मुद्दा 370 J&K' फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत हैं और यह फ़िल्म 1990 में हुए कश्मीरी पंडितो के पलायन पर एवं उन पर हुए अत्याचार पर आधारित है.


बूम को इस फ़िल्म का प्रीमियर का वीडियो भी यूट्यूब पर मिला जो 13 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया है.

Full View

ग़ौरतलब है कि कश्मीर के मुद्दे पर ही इस साल मार्च के महीने में 'द कश्मीरी फ़ाइल्स' नामक फ़िल्म आयी थी जो बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी सफल रही थी.

Tags:

Related Stories