सोशल मिडिया पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का तलवारबाजी करते हुए एक वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि इस वीडियो में राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं है. ये मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हैं. देवड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में रामदेव जी के मंदिर में भादवी बीज के मौके पर आयोजित मेले के अखाड़े में तलवारबाजी की थी.
ग़ौरतलब है कि बीते नवंबर में राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए, जिसके परिणाम 3 दिसंबर को आए. इनदोनों राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की, जिसके बाद भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री और जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनाए गए. चुनावों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह की भ्रामक और फ़र्जी वीडियोज तथा तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस शेयर करते हुए लिखा, "अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है...🔹मध्य प्रदेश में तलवारबाज मुख्यमंत्री 🔹 राजस्थान में तलवारबाज मुख्यमंत्री. अब सलवार वाले की खैर नहीं."
इसी सेम कैप्शन के साथ फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी इसे शेयर किया है. यहां, यहां देखें.
X (पूर्व में ट्विटर) पर भी ऐसे ही दावों के साथ इसे शेयर किया गया है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है."
और भी X यूजर्स इसे लगभग इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो में किए गए दावों की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज पर सर्च किया. वहां हमें इस सेम वीडियो और मिलते-जुलते इमेजेस के साथ कई रिपोर्ट्स मिलीं. उन रिपोर्ट्स से पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्स भजनलाल नहीं बल्कि जगदीश देवड़ा हैं.
29 अगस्त 2022 के एनडीटीवी, 30 अगस्त 2022 के टाइम्स नाउ और दैनिक भास्कर के अनुसार जगदीश देवड़ा उस समय एमपी के वित्त मंत्री थे और उन्होंने मल्हारगढ़ में रामदेव जी के मंदिर में भादवी बीज के मौके पर आयोजित मेले के अखाड़े में तलवारबाजी की थी.
इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान के लिए वीडियो से फोटो निकालकर भजनलाल से मैच कराई जो मैच नहीं किया. आगे हमने उस फोटो को जगदीश देवड़ा से मैच कराया तो वह मैच कर रहा था.
हमें यूट्यूब पर भी 'इक्वालिटी लाइव' के हैंडल पर 29 अगस्त 2022 का अपलोड किया हुआ यह विडियो मिला. 'न्यूज नेशन' के यूट्यूब चैनल पर भी 29 अगस्त 2022 का अपलोड किया हुआ मूल वीडियो मौजूद है. इसमें जगदीश देवड़ा को तलवारबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
आगे हम पुष्टि के लिए जगदीश देवड़ा के X हैंडल पर भी गए. वहां उन्होंने 29 अगस्त 2022 को इस वीडियो को "मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव जी के मेले में.." कैप्शन के साथ पोस्ट किया था.
इससे साफ है कि यह वीडियो राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का नहीं बल्कि जगदीश देवड़ा का है, जो अगस्त 2022 में अपने विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के मेले में तलवारबाजी कर रहे थे.